Online seller कैसे बने 2024 मै ?

आपको यकीन नहीं होगा कि इंडिया में अभी तक 54 लाख ऑनलाइन सेलर हो चुके हैं | जरा आप सोच कर देखिए ये लोग WhatsApp, Instagram ,emotion ,Flipkart ,website टोटल कितने ऑनलाइन सेलर होंगे और कितना बड़ा मार्केट होगा लेकिन आपको ये भी पता है | इतनी सेलर में से सिर्फ 2% ही सेलर फ़ोर्म में है | 98% सेलर Profitable ही नहीं है |

Online seller कैसे बने 2024 मै ?

या उनका ऑनलाइन बिजनेस सक्सेसफुल नहीं है |लेकिन वह तो ऑनलाइन बिजनेस को अपना बना लिए लेकिन सक्सेसफुल नहीं बना पाए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप कैसे Profitable सेलर बन सकते हैं |

 

Online seller कैसे बने 2024 मै ?

सबसे पहली चीज ऑनलाइन सेलर बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके “प्रोडक्ट खरीद के रखना ” पड़े | हां बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन सेलर्स होते हैं जो प्रोडक्ट खरीद के रखते हैं |आपके पास प्रोडक्ट नहीं भी है तो भी चलेगा आपको सिर्फ आउटसोर्स करना आना चाहिए |

कि कहां से आप प्रोडक्ट ले रहे हो आगे बचने के लिए ज्यादातर लोग जो ऑनलाइन सेलिंग कर रहे हैं | प्रॉफिटेबल ऑनलाइन सेलिंग कर रहे हैं | किसी सेलर से किसी सप्लायर से प्रोडक्ट लेकर आगे सेल करें ना कि अपने पास खुद प्रोडक्ट स्टोर करके कर दें | अमेजॉन भी तो यही कर रहे हैं वह भी तो प्रोडक्ट अपने सेलर से लेते हैं | और आगे अपने कस्टमर को बेच रहे हैं,

वह सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल है |ऑनलाइन सेलिंग में सबसे पहले सोचते हैं  | कि कैसे मैं अमेजॉन और  फ्लिपकार्ट में अपने प्रॉडक्ट्स को बेच रहा हैं |

कैसे online training सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल ऑनलाइन सेलिंग में हैं |

आप  सोचते हैं ,ना सबसे पहले सोचते हैं, कि कैसे मैं अमेजॉन और फ्लिपकार्ट में अपने प्रॉडक्ट्स को sale करे | नहीं आज मैं आप सभी को यह बिल्कुल नहीं बताने वालों की अमेजॉन फ्लिपकार्ट में कैसे भेचते हैं |

ये कहता हूं, कि बिल्कुल भी मत भेचोअमेजॉन में फ्लिपकार्ट में ,पहले अपनी खुद का ब्रांड बना  लो अगर खुद का ब्रांड बनाओगे आपकी खुद की वैल्यू बढ़ेगी, आपकी खुद की कस्टमर की डेटाबेस आपके पास रहेंगे|

और आप खुद ज्यादा प्रॉफिट एंजॉय (enjoy)  कर पाओगे अल्टीमेटली आप एक बड़ा बिजनेस फ्यूचर में क्रिएट कर पाओगे कभी भी फिर आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट में लिस्टिंग करके अपने प्रोडक्ट को सील कर सकते हो

लेकिन अगर आप एक ऑनलाइन सेलर बनना चाहते हो तो आपको ना अपने खुद का एक ब्रांड बनाना पड़ेगा ताकि आप अपने खुद का बिजनेस सेटअप कर सके |

 

क्या प्रोसेस फॉलो करना चाहिए ऑनलाइन सेलर बनने के लिए |

सबसे पहली चीज हमको क्या करना है ,ये रिसर्च करना है ,ये खोजना है  |कि हमारी टारगेट ऑडियंस आखिर  कौन है |

  1. Target audience
  • Age group
  • Gender
  • Interest
  • Location

ये सारी चीज़ हमको नोट डाउन करना है |

2. Customer personla
  • What they like
  • Personality
  • Passion and Trend

जब ये सारी चीज आप अपने कॉपी में नोट डाउन कर लेते हैं ,तो आपको पता चल जाता है ,कि कौन कस्टमर को कौन सा चीज की जरूरत है | उसके हिसाब से आप अपना पूरा बिजनेस को सेट कर दो ,

और हां ये बात जरूर ध्यान दें देना कि अपने प्रोडक्ट के हिसाब से कभी भी कस्टमर को सेट नहीं करो, सिर्फ कस्टमर के हिसाब से अपना बिजनेस को सेट करो |

 

Product selection Online selling कैसे करें |

कोई भी प्रोडक्ट इजीली ऑनलाइन सेल नहीं होता वैसे ही प्रोडक्ट सेल हो सकते हैं exmple :-

  1.Product
  • Unique
  • Natural demand
  • Less offline
  • Availability
  • Impulse buying factors

ऐसी प्रोडक्ट ऑनलाइन में अच्छा चलती है |

       2. Product
  • Small size
  • Bulk availability
  • High commission
  • Logo self life
  • Repeat order

अब आप सोच रहे होंगे कि एक प्रोडक्ट में इतने सारे क्वालिटी कैसे आ सकती है रुकी है जरा बताते हैं | Jewellery, gadget, mobile accessories, makeup

Photography कैसे करें l

अब आप सोच रहे होंगे जो स्टूडियो में फोटो खींचाते हैं ,वह फोटो क्या ? जी नहीं अपना प्रोडक्ट का फोटोग्राफी करना पड़ेगा अपने पब्लिक को दिखाने के लिए, जो भी पब्लिक आपका प्रोडक्ट का फोटो देखकर ही उसे समान को परचेस करता है |

जितना ज्यादा अच्छा अपने प्रोडक्ट की फोटोग्राफी करोगे उतना अच्छा ऑनलाइन सेलर बन पाओगे , क्योंकि ऑनलाइन में प्रोडक्ट नहीं बिकता ऑनलाइन में फोटो दिखाता है |

 

 

Ade create कैसे करें।

एड क्रिएट करने का ये मतलब है Facebook Instagram YouTube एड क्रिएट करना है ,एड का जो शुरू का 3 सेकंड है वह ऐसा होना चाहिए आपके प्रोडक्ट को पूरा का पूरा एक्सप्लेन कर दें |

उसे ऐड में क्वालिटी के बारे में बताइए जो “प्रोडक्ट” की क्वालिटी है |  याद रखिए फेसबुक पर या इंस्टाग्राम पर या यूट्यूब में 15 सेकंड में ही ऐड लगाकर आप अपना प्रोडक्ट भेज सकते हैं |

ऑनलाइन सेलर का ब्रांड कैसे बनाएं |

ब्रांड होती क्या है ,ब्रांड एक होती है, कहानी अगर कहानी होगी ना कस्टमर दिल से आपको चाहेंगे पैसा देने  आपके प्रोडक्ट को नहीं आप को देगा  जिस दिन  अपनी कहानी का कस्टमर से पैसा निकाल लिया ना ,उसे दिन आप ऑनलाइन सेलर बन जाएंगे |

|| THINKU ||

 

Also Read:-

Parle-G अपना दाम क्यों नहीं बढ़ाता इतना पैसा कैसे कमा लेता है ?
भारत Brand क्यों रखते है विदेशी नाम ?

Leave a Comment