dropshipping business क्या होता है , 2024 कैसे शुरू करे ?

dropshipping सिर्फ फोन और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप शुरू कर सकते हैं |अपनी खुद की बिजनेस नहीं,  आपको इसमें कोई पैसा लगानानहीं  है,  ना ही कोई ऑनलाइन स्टोर खोलना है |   कैसे कर सकते हैं बिजनेस आईए जानते हैं | 

आज जो हम बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं ,उसमें ना आपको कोई डिलीवरी की टेंशन लेनी है ,ना कोई स्टॉक अपने पास रखने की टेंशन है, और यह बिजनेस आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं, इस बिजनेस का नाम है dropshipping बिजनेस |

dropshipping business क्या होता है
                               dropshipping business क्या होता है

 

 

dropshipping  business क्या होता है |

ड्रॉप शिपिंग एक सिंगल वेंडर ई-कमर्स बिजनेस होता है | जिसमें आप प्रोडक्ट अपने पास नहीं बल्कि मैन्युफैक्चर से अरेंज करते हो ,और उसे डिजिटल मार्केटिंग के जरिए बेचते हो, आसान शब्दों में के तो ड्रॉप शिपिंग  (dropshipping ) ऑनलाइन आई ट्रेडिंग होता है ,जहां आप कहीं से प्रोडक्ट खरीदनी हो और उसमें अपना मार्जिन एड उसे ऑनलाइन ही किसी तीसरे इंसान को किसी वेबसाइट के थ्रू उसे प्रोडक्ट को आप बेच देते हो | अब आप सोच रहे होंगे कि ड्रॉप शिपिंग क्या होता है | |

How to dropshipping  work |

dropshipping करने का बहुत ही आसान सा प्रोसेस होता है, आप अपना कोई ऑनलाइन स्टोर बिल्ड करते हो किसी भी सोशल मीडिया साइट पर जैसे WhatsApp Instagram या आप थोड़ी इन्वेस्ट करके किसी भी AI का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट बना लेते हो । फिर जो भी मैन्युफैक्चर और सप्लायर उससे  इमेज  Image लेकर अपनी वेबसाइट या अपनी ऑनलाइन स्टोर पर डिस्प्ले पर प्राइस टैग के साथ लगा देती हो अपना मार्जिन ऐड करने के बाद |

 

dropshipping  पर अपना मार्जिन कैसे ऐड करें |

सप्लायर आपके प्रोडक्ट दे रहा है 1000 हजार का आप अपने स्टोर पर उसका प्राइस Price रख दीजिए 1500 का अब आपको इंतजार करना है किसी कस्टमर के आने का  |बस एक बात का ध्यान दीजिएगा कि आपको पहले ही उसे सप्लायर को पे (pay ) नहीं करना है | अगर आपके पास प्रोडक्ट खरीदने के लिए आर्डर आ जाता है |  तो को उसे सप्लायर के पास आर्डर प्लेस place  कर देना है |  अब हो गया आपका काम  | अब आपका सप्लायर खुद ही वह प्रोडक्ट खरीददार तक पहुंचा देगा |

आपको सिर्फ एक काम करना है ,खरीददार का एड्रेस adds सप्लाई तक आर्डर प्लेस करना है |  बेसिकली आप ये प्रक्रिया में आप मार्केट का काम करते हो | बाद में प्रोडक्ट बेचवाना पैकेजिंग प्रोडक्ट शिपिंग करना ये  सब सप्लायर या होलसेलर का हेडेक (कम होता ) है  | खैर ये सब तो था इजी पार्ट इसलिए आपको अपने मार्केटिंग स्केल पर खास ध्यान देना होगा |

 

 

 

 

dropshipping  marketing skills !

ड्रॉप शिपिंग में सारा खेल होता है | प्रेजेंटेशन स्किल इतनी अच्छी होनी चाहिए कि लोग उत्सुक हो जाए आपका प्रोडक्ट लेने के लिए इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग आना बहुत जरूरी है |  अब आपको कस्टमर को प्राइस बताने से पहले ये  ध्यान रखना होगा कि आप ये add चलाने में जो इन्वेस्ट कर रहे हैं | इसकी भी पैसे अपने प्रोडक्ट के प्राइस से निकल ले |

 

Example :- मान लीजिए आपने ऐड चलाने में 200 या ₹500 खर्च किए लेकिन होलसेलर ने आपको 1000 हजार का प्रोडक्ट दिया तो आपको 1500 से ऊपर उसे प्रोडक्ट का फाइनल प्राइस रखना पड़ेगा | जिससे कि आपका प्रोडक्ट का प्राइस एड चलाने का प्राइस और आपका मार्जिन सब बच जाए |

  • बस हमेशा एक बात का ध्यान रखना है, कि मार्केट में आपका जैसा प्रोडक्ट और लोग भी बेच रहे हैं, तो उनके प्राइस को भी ध्यान में रखकर ही अपने प्रोडक्ट के सेट कीजिएगा |
  • ऐसा प्रोडक्ट का चयन कीजिएगा जिसमें आपका मार्जिन अच्छा खासा निकल जाए | आप जितनी प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे |

 

CheggIndia.com के मुताबिक आप ऑन एन एवरेज महीने का 20 से 50000 आसानी से कमा सकते हैं | इंडिया में बहुत ऐसी साइड है जहां आप ड्रॉप शिपिंग के लिए प्रोडक्ट देख सकते हैं |

top Popular dropshipping suppliers in india !

  • SaleHoo
  • Wholesale2B
  • Modalyst
  • Doba
  • Spocket
  • Sunrise Wholesale
  • Worldwide Brands
  • AliExpress
  • Drop shipping
  • Megagoods, Inc.
  • Inventory Source
  • CROV.com
  • Printful
  • Baapstore
  • Minimum Order Sizes
  • Printify
  • IndiaMART
  • Dropified

FAQ dropshipping !

 Q ड्रॉप शकिंग कब शुरू हुई ?

ANS:-1950

Q ड्रॉप शिपिंग कितना सफल है |

ANS:-10 से 20% ड्रॉप शिपिंग वेबसाइट सफल होते हैं |

Q ड्रॉप शिपिंग में एक महीना में कितना कमा सकते हैं ?

ANS:-2000 से 50000 तक Month

Q भारत में ड्रापशीपिंग कितना बड़ा है?

ANS:-2022 में भारतीय ड्रॉपशीपिंग बाजार का मूल्य 1 बिलियन डॉलर होगा, जो 2022 से 2030 तक 25% सीएजीआर का अनुमान लगाता है।

 Q सबसे अच्छी ई कॉमर्स कंपनी कौन सी है?

ANS:- फ्लिपकार्ट और अमेजन भारतीय ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी कंपनियां हैं

 Q क्या आप ड्रॉपशीपिंग से पैसे कमा सकते हैं?

ANS:-हाँ, ड्रॉपशीपिंग व्यापारियों के लिए लाभदायक हो सकती है  |

 

Also Read:-

1.Germany मैं कैसे मिलेगा नौकरी ?

Germany मैं कैसे मिलेगा नौकरी
Germany मैं कैसे मिलेगा नौकरी

 

 

2. Shear Market गिरने के बाद कहां जाता हैं आपका पैसा !

Shear Market गिरने के बाद कहां जाता हैं आपका पैसा !
Shear Market गिरने के बाद कहां जाता हैं आपका पैसा !

 

3. मात्र 6263 में 24 कैरेट का गोल्ड खरीदे !

मात्र 6263 में 24 कैरेट का गोल्ड खरीदे !
मात्र 6263 में 24 कैरेट का गोल्ड खरीदे !

 

Leave a Comment