Blue Aadhar Card बनवाने का प्रोसेस क्या है !

aadhar card ऐसा दस्तावेज बन गया है ,कि जो हर जगह काम आता है ,ट्रेन में टिकट बुक करवाना है तो आधार कार्ड ,हवाई यात्रा करना है तो आधार कार्ड lpg gas  बुक करना है तो आधार कार्ड | इधर से उधर सब जगह आधार कार्ड की जरूरत है  |जैसे पैसों के बिना कुछ नहीं हो पता वैसा ही मामला आधार कार्ड का हो गया है |

ये सारी बात सुनकर आपके दिमाग में तो आधार कार्ड का इमेज जरूर बना होगा 12 अंकों वाला आधार कार्ड सबसे नापसंद इमेज से जुड़ा आपका Aadhar Card आपने और हमने तो देखा है, वाइट वाला आधार कार्ड (Whit Aadhar Card ) लेकिन एक आधार कार्ड ऐसा भी होता है, जो नीले कलर (green color ) का आता है ,आपका आधार कार्ड नीला नहीं होगा  |शायद क्यों नहीं मिले होगा आईए जानते हैं आपका आधार कार्ड क्यों नहीं निला है|

भारत में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड कंपलसरी हो गया है | ऐसा कानून तो नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे सरकारी काम है ,जो आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है |

Note :- ध्यान रखें की नागरिक का आधार कार्ड मतदाता का नहीं |

5 साल का बच्चा का जो आधार कार्ड बनता है , वह अलग पहचान देने के लिए नीला कलर का रखा गया है | यह ही होता है BLUE Aadhar Carsdसे बोल आधार कार्ड भी कहा जाता है |

ब्लू आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी अलग होती है | बड़े लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए अपना आंखों का स्कैन होता है, और अपना उंगली का फिंगरप्रिंट देना पड़ता है ,लेकिन वैसा Blue Aadhar Card  में नहीं होता है | बाल आधार कार्ड बनाने के लिए उनकी माता-पिता का  जानकारी उपयोग में लिए जाती है | बाल आधार कार्ड बनाने के लिए दो तरह से आप apply कर सकते हैं |

  1. Online  2. offlin

 

1. Blue Aadhar card ऑनलाइन कैस करे !

ऑनलाइन आधार कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको  Uiadai.gov.in पर जाना होगा uidai वह संस्था है |जो आधार कार्ड बनाती है| आपको आधार कार्ड बनाना है उसे भाषा का चयन करें | Hindi /English 

Blue Aadhar बनवाने का प्रोसेस क्या है !

 

उसके बाद स्क्रॉल डाउन करके आधार कार्ड प्राप्त करें पर क्लिक करें यहां क्लिक करने के बाद जो पेज open  होगा नीचे जाकर नियुक्ति बुक करें click करने पर फिर से एक नया पेज open होगा |

 

 

जहां आप रहते हैं वहां का लोकेशन सेलेक्ट कर लीजिए processed to book apartment पर click करे |

 

 

 

उसके बाद आपको फिर से एक नया Menu Open हो जाएगा न्यू आधार पर क्लिक करना है नीचे वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा कोड fill  करना है |उसके बाद get OTP clock करे | जो आपके मोबाइल पर OTP आया है वह OTP Fill करने के बाद आगे बढ़े |

 

फिर अपार्टमेंट डिटेल्स डालने का फार्म खुलेगा यहां एप्लीकेशन वेरिफिकेशन टाइप पर HOF  (Head of femly ) Select करे | यानी इसमें बच्चों का पेरेंट्स का डॉक्यूमेंट फुलफिल किया जाएगा |

 

बाकी आप अपना state करीबी आधार सेवा केंद्र चुन सकते हैं बच्चों की Date of Birth  सुन सकते हैं इन सबको चुनकर NEXT पर Click कर दें | Hof (Head of femly )जानकारी भी डालनी होगी मुखिया से आपका रिश्ता क्या है | मुखिया का नाम क्या है |उनका card संबंध का प्रूफ इसके साथ आपको इसी पेज में अपनी एड्रेस भी फूल करनी होगी next पर click करे |

 

 

 

अब जो पेज खुलेगा और कैलेंडर जैसा आकृति सो कर रहा होगा उसमें आप Date & Time सेलेक्ट कर लीजिए |उसके बाद आप Next  पर क्लिक करे | अब तक आपने जितना भी डीटेल्स भरा है, आपको सारी जानकारी इस पेज पर दिख जाएगी submit पर click करे | हालांकि ये स्टेप सिर्फ अपॉइंटमेंट बुक करने का ही है, सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको आधार कार्ड की केंद्र में जाना होगा , जिसके लिए आपने अभी अपार्टमेंट लिया है |

 

2. Blue Aadhar card ऑफलाइन कैसे बनाएं !

आप आधार केंद्र में जाकर नामांकन फार्म प्राप्त करके आवेदन दे सकते हैं ,यहां पर बच्चों की सिर्फ फोटो की जरूरत होगी | यहां बच्चे का बायोमैट्रिक डाटा नहीं लिया जाएगा | बाकी सारी जानकारी माता-पिता का used में ली जाएगी |

यह सब सारी प्रक्रिया करने के बाद आपको एनरोलमेंट नंबर मिल जाएगा ,जिससे आप आगे की प्रक्रिया स्टार्ट कर सकते हैं ,जब आपका Blue A बन जाएगा आपकी एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा

 

Also Read :-

1. NEFT RTGS IMPS कैसे अलग है UPI !

NEFT RTGS IMPS कैसे अलग है UPI !
NEFT RTGS IMPS कैसे अलग है UPI !

2. BYJU’s पर पड़ा ED का नजर !

BYJU's पर पड़ा ED का नजर !
BYJU’s पर पड़ा ED का नजर !

 

Shear Market गिरने के बाद कहां जाता हैं आपका पैसा !

Shear Market गिरने के बाद कहां जाता हैं आपका पैसा !
Shear Market गिरने के बाद कहां जाता हैं आपका पैसा !

 

 

 

Leave a Comment