WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार पुलिस एग्जाम कैंसिल होने का क्या कारण बताया खान सर ने ?

खान सर ने बताया कि पेपर लीक होने का मुख्य कारण स्टूडेंट होता है भले ही आप सरकार को  दोष देते हैं या आयोग को दोष देते  इन लोग के लापरवाही से पेपर लीक होता है असल मायने में बिहार पुलिस का एग्जाम लिखित एग्जाम होता है , लिखित एग्जाम में ज्यादा चांस होता है ,की लीक होने का बिहार पुलिस का एग्जाम लिखित एग्जाम हो रहा है Centre में बोरा में भर के क्वेश्चन answer ले जाया जाता है और एक आद क्वेश्चन बोरा से निकाल के दूसरे person को बेच  देता है वह person दूसरे स्टूडेंट को नहीं देता है दूसरा स्टूडेंट ही लीक  कर आता है |

बिहार पुलिस का जो भी अब एग्जाम होगा वह ऑनलाइन होगा क्योंकि ऑनलाइन में पेपर लीक होने की संभावना नहीं रहती है 1 तारीख 7 तारीख और 15 तारीख वाला एग्जाम सब एग्जाम कैंसिल कर दिया गया |

Also Read:- train ticket cancellation charges in hindi

Amozon और Flipkard सेल के नाम से आम जनता को ठगी केसे कर रहा

पेपर लीक कहां से हुआ ?

अगर किसी एक सेंटर से पेपर लिक होता तो सभी जिलों में वायरल नहीं होता बताया जाता है कि राज्य के 24 जिलों में 75 से अधिक FIR और 150 से अधिक गिरफ्तारी हो चुका है, अधिकारियों ने जब जांच किया तो पता चला कि जब प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंट हो रहा था तो तभी पेपर लीक हुआ है |

इससे सब पता चलता है कि यह डील बड़ा रकम लिया गया होगा तब ऐसा काम हुआ है |

 

 

बिहार पुलिस का एग्जाम कब होगा ?

बिहार पुलिस की परीक्षा अभी तक घोषित नहीं की गई है जो भी अपडेट आएगा इस वेबसाइटwww.csbc.bih.nic.in के माध्यम से आप जान सकते हैं |

बिहार में अब तक कितना पोस्ट खाली है ?

बिहार में टोटल 450000  सरकारी पद खाली है जिसमें पुलिस का पद 34% खाली है हेल्थ विभाग में 55% पर खाली है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 33% पद खाली हैं विशेषज्ञ और डॉक्टर के पद 87% खाली है लैब टेक्नीशियन के 77% पद खाली है |

टीचर के 125000 पद खाली है और माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में 50000 पद खाली हैं पिछले साल बिहार सरकार ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है जिसके लिए बिहार सरकार को 36000 करोड़ रुपया की जरूरत होगी |

बिहार में सबसे ज्यादा पेपर लीक क्यों होता है |

बिहार एकमात्र वैसा राज्य है जो आपको IAS , IPS , SP जैसे बड़े-बड़े अधिकारी आपको देखने को मिलेगा लेकिन बिहार एक वैसा गरीबी राज्य है जो आपको बिहार में देखने मिलेगा को  इसी के कारण  गरीबी में लोग कुछ से कुछ करने के लिए मजबूर हो जाते हैं इसलिए ज्यादा बिहार में पेपर लीक होता है।

 

छात्रों ने क्यों लगाए गंभीर आरोप ?

बिहार में पेपर लीक होना आम बात हो गया है, इस बार भी छात्रों ने वायरल पेपर परीक्षा हॉल में मिलाया तो सेरहा था उसके बाद छात्रों ने बवाल करना शुरू कर दिया

पेपर वायरल दो समय पर हुआ था 10:15 बाजे में और 12:15 बाजे में इसी दौरान 11:00 बजे के आस-पास में पेपर वायरल होने की बात सामने आई थी

छात्रों के मोबाइल पर यह पेपर लगभग 11:00 बजे के बाद आ गया था जिसके बाद छात्रों ने वायरल पेपर को अधिकारियों को  भेज दिया  |

पेपर लीक करने में हाथ किसका है ?

पेपर लीक स्टूडेंट द्वारा की जाती है अब आप सोच रहे होंगे की स्टूडेंट द्वारा कैसे की जाती है पेपर कोई आदमी जब स्टूडेंट को क्वेश्चन answer देता है। तो दूसरा स्टूडेंट आंसर देखने को नहीं देता है और वह स्टूडेंट लिख करवा देता है |

मोहन पांडे ने बताया कि पेपर लीक होने पर छात्र काफी ज्यादा निराशा है छात्रों का सरकार से अपील है कि जो भी एग्जाम लिया है उसका रिजल्ट निकला जाए ताकि कुछ भरोसा छात्रों को मिल सके

आपको बता दूं कि बिहार में कुल 528 एग्जाम सेंटर है परीक्षा घोषित की तिथि 23 और 24 दिसंबर को आयोजित की गई थी इसके बाद अचानक पेपर लीक होने की बात सामने आई |
छात्रों का बड़ा सवाल है जब सरकार को यह बात पता चल गया है कि पेपर लीक हुआ है फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है |
छात्रों का कहना है कि एक तरफ छात्रों का जिंदगी पर खिलवाड़ किया जाता है और दूसरी तरफ पैसे के दम से नौकरी लिया जाता है छात्रों का कहना है कि परीक्षा माफिया और कोचिंग माफिया के साथ एग्जाम सेंटर वाले का भी बहुत हाथ होता है |हालांकि यह लोग आपस में एक दूसरे से मिले हुए रहते हैं |

बिहार में सबसे बड़ा पेपर लीक कब हुआ था ?

  • बिहार में 2017 में पेपर लीक हुआ था जिसमें 18 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे पेपर लीक होने से 12 से अधिक अधिकारियों को जेल जाना पड़ा था
  • BPSC की परीक्षा 8 may  2022 को कैंसिल किया गया था इसमें लगभग 6 लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स शामिल हुआ था Bssc CGL परीक्षा में 9 लाख कैंडिडेट शामिल हुआ था पेपर लीक होने के कारण से 28 दिसंबर 2022 को एग्जाम रद्द कर दिया गया था

FAQ बिहार पुलिस

Qपरीक्षा का पेपर लीक करने की सजा क्या है ?

ANS:-7 से 10 साल कैद और 10 लाख रुपये तक जुर्माने

Q TSPSC परीक्षा का पेपर किसने लीक किया ?

ANS:-पुलिदिंदी प्रवीण कुमार

Q परीक्षा के 1 दिन पहले कैसे पढ़े ?

ANS:-सबसे पहले टाइमटेबल बनाएं और उसे फॉलो करें

Q झूठी सूचना देने पर कौन सी धारा लगती है ?

ANS:-118 धारा

Q  एग्जाम देने से पहले क्या खाकर जाना चाहिए ?

ANS:-दही-चीनी

Q एक रात में सिलेबस कैसे पूरा करें ?

ANS:-पाठ्यक्रम को छोटे-छोटे खंडों में बाँटें

Q एक दिन में 5 अध्याय कैसे सीखें ?

ANS:- अध्याय सारांश और व्याख्यान नोट्स पढ़ें

Q एवरेज स्टूडेंट टॉपर कैसे बनता है ?

ANS:- कड़ी मेहनत करते हैं |

 

More For Information :- click here 

 

Leave a Comment