आप लोग सुने होंगे कि गांव में खेती होता है कोई गांव धान की खेती से फेमस होता है, तो कोई गांव गेहूं के खेती से फेमस होता है लेकिन आपने कभी सुना है वैसा गांव जो लोग वीडियो बनाकर फेमस होते हैं।
यह बात सुनकर आपके दिमाग में शोक या कंफ्यूज हो गए होंगे जी हां आज हम आप लोग को बताएंगे भारत के एकमात्र गांव जहां प्रत्येक घरों में YouTuber है।
भारत राज्य की छत्तीसगढ़ में स्थित एक गांव है जिसका नाम तुलसी है। यह गांव रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर तिल्दा प्रखंड के तुलसी गांव है।
लेकिन छत्तीसगढ़ के तुलसी गांव में आपके बच्चे से लेकर बूढ़े YouTuber देखने को मिलेगा |
छत्तीसगढ़ के गांव तुलसी में लगभग 1000 से भी ज्यादा यूट्यूब पर प्रत्येक घर 1YouTuber है।
तुलसी गांव से रोजाना तैयार होता है 1000 वीडियो और लाखों की संख्या में Reels बनते हैं। करोड़ों की संख्या में views मिलता है।
Social media platform शहरों में नहीं बल्कि गांव तक हुनर का मौका दिया है।
मौका भी ऐसे दिया है कि इस गांव में हर घर में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर निकल रहा है।कभी ऐसे दिया है कि इस गांव में हर घर में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर निकल रहा है।
छत्तीसगढ़ को पहले केवल नक्सलवादी के नाम से जाना जाता था लेकिन अब आप भूल जाइए |
तुलसी गांव YouTuber वाला गांव कब बना |
तुलसी गांव 2016 में YouTuber वाला गांव बना इससे पहले यहां के लोग खेती में काम करते थे। तुलसी गांव में रहने वाली मधु कौशल भी YouTuber है जहां वे अपने गायक की गीत अपलोड करता है साथ ही गांव के अन्य चैनल में होने वाले एक्टिंग में हिस्सा लेता है।
YouTube पर कंटेंट बनाने के लिए इस गांव के लड़के के लिए ना तो अच्छा कैमरा था ना ही शूटिंग के लिए कोई स्टूडियो लेकिन इस गांव के लोगों को मेहनत और lagan me में कोई भी कमी नहीं थी |
Also Read :- मनीष अब socail मीडिया में नहीं dhik सकती हैं ?
गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा ?
पटना वाले खान सर क्यों इतना कम फीस में पढ़ते हैं ?
उन गांव वाले के फैशन से प्रभावित होकर जिला कलेक्टर खुद आगे आ गए और कौशल विकास केंद्र के रूप में 25 लख रुपए का लागत से एक है High teach studio का निर्माण कराया |इस Studio का नाम हमर Flix स्टूडियो रखा गया
छत्तीसगढ़ तुलसी गांव क्यों बना YouTuber वाला गांव
इस गांव के लोग पहले रामलीला में काम करते थे लेकिन 2016 में जब से सोशल मीडिया आया तब से इस गांव के लोग YouTube पर वीडियो अपलोड करने लगे।
इस गांव में कोई सिखाने Teacher नहीं आया था बल्कि एक दूसरे से सीख कर वीडियो बनाता था और वीडियो एडिटिंग करता था तुलसी गांव में आपको सब प्रकार की चैनल मिल जाएंगे
गांव के लोगों का कहना है कि जब वीडियो शूट होता है तब सब लोग अपने-अपने एक्टिंग में हाथ बटाते हैं।
तुलसी गांव में 85 साल के बूढ़े से लेकर 15 साल के लड़का सभी एक्टिंग में अपने-अपने केदार अच्छे तरह से निभाते हैं
Also Read :-
- भारत में ट्रेनों का शहर किसे कहा जाता है ?
-
जेल में बैठकर 500 करोड़ की ठगी करने वाला सुकेश की कहानी ?
-
ईशान किशन की टीम इंडिया में डब्लू कैसे हुआ ?
-
पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap …
-
शुभम मिश्रा ने आज तक क्यों छोड़ा /shubhankar mishra…
more for information:-click here