पेट्रोल डीजल भरने से पहले ये चीज जरुर चेक कर ले नहीं तो ?

पेट्रोल डीजल

अक्सर देखा जाता है, कि जब हम पेट्रोल डीजल भरने जाते हैं, तो पेट्रोल पंप कर्मचारी हमको जीरो चेक करने बोलता है ,कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पेट्रोल पंप के कर्मचारी बिना जीरो चेक कारण पेट्रोल भरते हैं | ध्यान न देने की स्थिति में व्यक्ति अपना खुद का नुकसान कर लेते हैं इन दिनों पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी के मामले काफी सारे आ रहे हैं | (पेट्रोल डीजल भरने से पहले यह चीज जरुर चेक कर ले नहीं तो ? )

ये समस्या इतनी बड़ी हो गई है, कि इसका आवाज देश के संसद तक पहुंच गई है, ये कारण है , कि सांसद समिति ने इसकी समाधान के लिए सुझाव दिया है | सुझाव के साथ-साथ सावधानी बरतने के बारे में भी जान लेते हैं |

पेट्रोल पंपों को सुझाव !

पेट्रोल पंपों को डिस्प्ले स्क्रीन पर ईंधन की मात्रा ठीक से दिखाने का सुझाव दिया गया है, सांसद समिति ही नहीं पाया है, कि तमाम सुधारो के बाद भी सटीक मैप छेड़छाड़ और धोखा दरी नियमित रूप से कमी और सप्लाई चेंजर चुनौतियां ग्राहकों को पढ़ रहा है |

इन चुनौतियों को समाधान करने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करने की जरूरत है, लेकिन एक काम आपको यानी ग्राहक को करने की जरूरत है |

पेट्रोल की जांच आप खुद से करें सोच रहे होंगे कि हम पेट्रोल की जांच कैसे कर सकेंगे हमें क्या मालूम पेट्रोल असली है ,या नकली है चिंता ना करें पेट्रोल डीजल को जचने के लिए कुछ खास जरूरत नहीं है , पैसा वाला जीरो चेक ना करें आप डेंसिटी के बारे में एक बार जरूर चेक कर ले |

पेट्रोल पंप पर क्या-क्या चेक करें !

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाते समय डेंसिटी चेक जरूर करें डेंसिटी से ही साफ-साफ पता चलता है कि पेट्रोल कितना सुद्ध है या कितना मिलावट है | पेट्रोल में मिलने वाले फ्यूल यानी डेंसिटी सरकार द्वारा तय की गई सीमा के अंदर होनी चाहिए अगर डेंसिटी निर्धारित से कम या ज्यादा है मतलब यह साफ है कि फ्यूल में मिलावट की गई है |

 

डेंसिटी कैसे चेक करें  !

पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 क प्रति क्यूबिक मीटर के बीच होनी चाहिए | वहीं डीजल की डेंसिटी 830 से 900 क प्रति क्यों व्यक्त मी होना चाहिए ,  आपको वहीं पर दिखाई देगी जहां पर पैसे शो कर रहा है वहीं पर आपको डेंसिटी दिखाई | अगर डेंसिटी पेट्रोल के लिए 730 किलोग्राम क्यूबिक प्रति किलो से कम है ,तो इसका मतलब है कि फ्यूल में पानी या किसी दूसरे पदार्थ की मिलावट की गई है |

अगर आप डीजल की डेंसिटी देखेंगे 830 से 900 प्रति किलोग्राम होनी चाहिए अगर इससे काम है तो इसमें मिलावटी है , अगर आप ऐसा डीजल पेट्रोल खरीदे तो आपकी गाड़ी की ऐसी की तैसी हो जाएगी ऐसा पेट्रोल डीजल आपकी कार को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा ,उम्मीद है जब आप अगली बार पेट्रोल डीजल भरने जाएंगे तो इस बात को जरा गौर से चेक कीजिएगा |

 

इंडिया में सबसे ज्यादा पेट्रोल पंप किस कंपनी की है |

 

  • इंडिया में सबसे बड़ा पेट्रोल पंप का मार्केट इंडियन ऑयल का है ये 41% |
  • सेकंड नंबर में आते हैं भारत पेट्रोलियम इसकी 25% है |
  • तीसरे नंबर पर आते हैं 19%   पेट्रोल पंप है |

तीन सरकारिया कंपनियां मिलकर 85% पेट्रोल पंप रखती है बाकी 15% all others players ले लेते हैं |

 

पेट्रोल पंप में कभी भी इतना रुपए का तेल नहीं भरना चाहिए।

जब आप पेट्रोल या डीजल लेने जाते हैं, तो कभी भी ₹100 ₹50₹200 ₹500 हजार रुपए का कभी ना भराएं क्योंकि इसमें  डिजिट सेट किया हुआ होता है |डिजिट वह होता है ,जो आपको पैसा तो शो करेगा, लेकिन नाप में कमी हो जाता है ,जब भी भराएं तो 110, 510 या 520 का ही भराएं है |

Also Read :-

1 मार्च 2024 से पेंशन जारी पेंशन आने से पहले ये काम कर ले ?

India का RuPay Card विदेशी VISA और Mastercard से ज्यादा ताकतवर क्यो है?

Leave a Comment