आखिर Middel क्लास के लोग गरीब क्यों होते जा रहे हैं ?

मिडिल क्लास आदमी हमेशा उम्मीद लगाए बैठे हैं ,कि आज नहीं तो कल अच्छे दिन आने वाले हैं,अत्यंत दु;ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है, की सच्चाई कुछ और है ,सच्चाई है ,मिडिल क्लास की आदमी का इकोनामी ऊपर नहीं नीचे ही आने वाला है |

हो सकता है दो-चार पर्सेंट लोग अमीर हो जाएंगे लेकिन मिडिल क्लास,बल्कि जैसे आज है वैसा रहने के लिए भी बहुत संघर्ष करना पड़ेगा ,पिछली पीढ़ी से अगली पीढ़ी हमेशा आगे जाती है’ एक पीढ़ी पैदल चलती है’ तो दूसरी पीढ़ी साइकिल आती है’ और तीसरी पीढ़ी बाइक लाती  है’ और  चौथी पीढ़ी  for व्हीलर लाती है |

जो अब आने वाली पीढ़ी है ,माता-पिता को लगता है, कि बच्चे बड़े होकर हमारा सपोर्ट करेंगे ,लेकिन आगे जाकर माता-पिता को अपने बच्चों को सपोर्ट  को सपोर्ट करना पड़ेगा |

क्योंकि सेविंग  ( saving )कम होती जा रही है,और कर्ज बढ़ता जा रहा है, इस समय भारत की क्रेडिट कार्ड डेप्ट टॉप पे 185000 करोड़ का unpaired पीरियड है ,फिर आप सोच रहे होंगे इंडिया का इकोनामी तो आगे बढ़ रहा है, देश का इकोनामी आगे बढ़ रहा है, हम भी भरेंगे नहीं जी,उसका बेनिफिट तो बड़े लोग ले जाएंगे |क्योंकि अमीर बनने का गेम जो है वह बहुत डिफरेंट Different  है |

 

How to become rich (आखिर Middel क्लास के लोग गरीब क्यों होते जा रहे हैं ?)

इस आर्टिकल में हम लोग प्रयास करेंगे  अमीर बनने खेल को समझना का हर कदम में आप क्या गलती करते हैं, उसको आईडेंटिफाई(identify) करेंगे,उसको सुधारने का प्रयास करेंगे |

अमीर बनने का तीन स्टेप है |

1. making the money

2 saving the money

3.invest the mony

क्योंकि पैसा बनाने का रहो मटेरियल तो वो भी पैसा हैं,पैसा कैसे कमाएंगे अपनी स्केल से स्किल जिसमें जितना हुनर है जिसमें जितना क्षमता है जो जितनी मेहनत कर सकता है उतने पैसे कमाएगा |

जिसमें 50000 के लिए 50000 काम आएगा जिसमें 5000 की क्षमता है 5000 काम आएगा जिसमें 2 लाख की क्षमता है, वह 2 लाख काम आएगा |

exmple:-

 अपने कमाए ₹50000 और आपके पड़ोसी ने 1 लाख लेकिन आपने 40000 काम के 10000 बचा लिया,और आपके पड़ोसी ने एक लाख कमाए 1 लाख भी इन्वेस्टमेंट कर दिया तो आप अमीर बनेंगे आपके पड़ोसी नहीं क्योंकि आपने 5000 का सेविंग किया है ,क्योंकि पैसा कमाने से अमीर नहीं हो रहा है पैसा बचाने से अमीर हो रहा है |

10000 बचा के खाते में डाल दोगे पड़े-पड़े ही खराब हो जाएंगे,जहां 10 के 20-20 के 30 30 के 40 आगे जाकर बड़े wealth create हों,बस इतना सिंपल काम बचाओ हो गया यह वही है, काटो खोलो लगाओ |

 

Middle class के लोग क्या गलती करते हैं |

Frist stap skills :- मिडिल क्लास के लोग क्या बोलते हैं बच्चे को स्कूल भेज देते हैं, कॉलेज भेज देते हैं, डिग्री कर देते हैं, जहां 2000 की कैपेसिटी है,मिडिल फैमिली के लोग अपनी कैपेसिटी से आगे जाकर 4000 देकर स्कूल में बच्चों को पढ़ रहा है ,स्कूल में अंधा पैसा दिया कॉलेज में अंधा पैसा दिया इतना पैसा खर्च करने के बाद जो डिग्री घर में आई उसे डिग्री से 6 महीने से घूम रहा है नौकरी नहीं लग रही |

बाय चांस नौकरी लग रही इतने पैसे की नहीं लग रही जीतने की सोची थी, जो पैसा लगाया था ना अपने स्कूल कॉलेज में इनका ब्याज तक की सैलरी नहीं मिल रही है,पहले स्टेप में मिडिल क्लास के लोग पैसा कम ही नहीं पा रहा है |

क्योंकि मिडिल क्लास के लोग जो शिक्षा  में पैसा लग रहा है ,भारत की शिक्षा महंगी बहुत है ,Skills नहीं दे रही है, दे रही है तो सिर्फ कागज की डिग्री,पहले लेवल पर बहुत सारे लोग गलती कर रहे हैं ,जिन लोगों का पहला लेवल क्लियर है वह दूसरा स्टेप में अटक जाते हैं |

Encom बहुत अच्छी कर ली लेकिन Saving नहीं कर पा रहे हैं |

इसका एक फार्मूला होता है |

Earning-Expense = saving

किसका इनकम सोर्स ज्यादा हो जाता है ,तो खर्चा कैसे बढ़ता है,जिसके पास Encom का सोर्स हो जाता है ,उसका ख्वाइश से भी बड़े हो जाते हैं, जैसे की एक फोन USE  कर रहे हैं ,अगले साल में आपका मन ही हो जाता है उसकी USE फोन को चेंज करें ,आज से 20 साल पहले महीने में आप एक बार बाहर खाना खाने जाते थे ,आज के दिन में आप महीने में छह बार बाहर खाना खाने जा रहे |

पहले घर में एक फोन से काम चल रहा था ,लेकिन अब घर में प्रत्येक व्यक्ति के पास फोन है,ऐसे में तो आपके कितने भी इनकम हो जाए सेविंग नहीं हो रही तो क्या काम करेगी ऐसे में लोग जब सेविंग नहीं है तो आदमी कर्ज देता है

आधी जिंदगी कमाने में चली गई जो आधी जिंदगी बची थी वह (EMI ) चुकाने में चली गई,आज मिडिल क्लास के लोग कैसे सरवाइव कर रही है जो पुराने जमाने की पीढ़ी थी 2000 ई तक लिमिट कपड़ा USE करते थे लिमिट पैसा USE करते थे लिमिट खाने में USE  करते थे,पहले जमाने के लोग पैसा खर्च बहुत काम करते थे इसलिए सरवाइव कर रहे थे |

आजकल जनरेशन के लोग 1 तारीख की तनख्वाह 20 तारीख में खत्म हो जाती है, और 30 तारीख तक दूसरे से उधार मांगना चालू कर देते हैं,

Step 3

इस स्टेप में भी आदमी फस जाते हैं मान लीजिए कमाई भी अच्छे हैं, खर्च भी बहुत कम है, अब इन्वेस्टमेंट करके फस जाते हैं,जो अपने खाते में 10000 रखा है  कचरा हो जाएंगे,अपने FDI कर रखी है ,जितना FDI  आपको मिल रहा है, उतना आपके खर्च हो रहा है .आपका पैसा FDI में भी पड़े पड़े बर्बाद हो रहा है ,किसी ने तो यह भी बोलता है कि सर मैं तो गवर्नमेंट के सिक्योरिटी ले रखी है ,सबसे बड़ी भूल  हैं |

Insurance product कौन-कौन हेल्पफुल होता है |

मेडिकल इंश्योरेंस को छोड़ दो और टर्म इंश्योरेंस को छोड़ दो और जितने भी इंश्योरेंस है ,वह सब सब फर्जी इंश्योरेंस है,फर्जी का मतलब है इन सब में मौके कम धोखे ज्यादा है |

इन सब करने पर आपकी गुजर बसर हो जाएगी लेकिन अमीर बनने की ख्वाब खत्म हो जाएगी,तो ये था आज के जमाने की सच्चाई मानो तो बढ़िया नहीं मानो तो और बढ़िया,फिर आप सोच रहे होंगे सॉल्यूशन कहां बताया सॉल्यूशन तो आपको पहले ही बता दिया है |

 

Also Read:-

आखिर जिओ कैसे बना ब्रह्मास्त्र ?
Rohit Sharma को किसने ये बात बताया ?
Online Payment करने से पहले ये बात जरूर जान ले.

Leave a Comment

Exit mobile version