Ppf के 5 बेहतरीन फायदे सुनकर आप खुद को निवेश करने से रोक नहीं पाएंगे ?

Ppf इन्वेस्टमेंट का शानदार विकल्प है | इसमें पैसे लगाकर गारंटी रिटर्न मिलता ही है साथ में अच्छा खासा ब्याज भी मिलेगा | इस scime की सबसे अच्छी बात है इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है अकाउंट पर आपको लोन ( loan ) की सुविधा भी मिलती है |

PPF account कोन खुलवा सकता है |

कोई भी व्यक्ति किसी पोस्ट या बैंक में ppf  अकाउंट खुलवा सकता है, इसके अलावा नाबालिक बच्चों का भी खाता खुलवा सकते हैं बस उसकी पेरेंट्स की कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है | Ppf अकाउंट आप इंडिया के किसी भी खोने से खुलवा सकते हैं ppf अकाउंट एक आदमी एक ही बार खुल सकते हैं ,दो बार पीएफ अकाउंट नहीं खुलता है |

Ppf मैं निवेश करने की फायदे क्या है |

1.Ppf स्कीम सबसे सुरक्षित मानी जाती है |   वजह है ppf को सीधे केंद्र सरकार( central gov )  रेगुलेट करता है इस पर मिलने वाला ब्याज भी सरकार ही तय करता है | इसलिए सरकार की स्कीम में सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है | अगर आप टैक्स छूट और अच्छा रिटर्न वाले निवेश की तलाश में है ppf मैं निवेश best रहेगा ppf  से ज्यादा रिटर्न सुकन्या समृद्धि और सीनियर सिटिजन स्कीम में ही मिलता है, लेकिन इन दोनों ही इसकी में हर व्यक्ति निवेश नहीं कर सकता है |

 

2. इस स्कीम में साल में मात्र₹500 निवेश करने की सुविधा मिलती है यानी आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो भी इस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं ppf  में 1 साल में ज्यादा से ज्यादा आप 150000 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं 1 साल में आप अधिकतम 12 किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं | Ppf मी फिलहाल 7.1% का सालाना ब्याज मिल रहा है हालांकि सरकार समय-समय पर इस ब्याज  दर में बदलाव करते रहते हैं |

3.Ppf account मैं लोन की सुविधा भी मिलती है |यानी बीपी एप अकाउंट जाम पर आप आराम से loan भी उठा सकते हैं आपने जिस साल वित्तीय वर्ष अकाउंट खुलवाया है उसे साल की खत्म होने एक साल बाद से लेकर 5. साल खत्म होने तक आपकी ppf par लोन ले सकते है | जाम पर आप अधिकतम 25% फ़ीसदी का लोन ले सकते हैं लोन के लिए प्रभावी ब्याज दर पीएफ पर मिलने वाले ब्याज से केवल 1% परसेंट ही ज्यादा रहती है ब्याज को आप दो मंथली इंस्टॉलमेंट या आप एक साथ चुका सकते हैं |

4.ppf  में कंपाउंडिंग का भी ब्याज मिलता है और यह ब्याज हर तिमाही के आधार पर ऊपर नीचे होता रहता है |

 

 

5. ppf  खाता धारा स्कीम का लाभ जब मन तब ले सकते हैं | पीएफ खाते का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल तक का होता यानी आप पीएफ में निवेश करते हैं अगर आपका 15 साल नहीं पूरा है तो आप इस अकाउंट से एक भी रुपया नहीं निकाल सकते हैं | 15 साल होने के बाद आप एप में स्कीम को जितना मन उतना बढ़ा सकते हैं|

Ppf पर 5 तारिक importal रॉल क्यू होता है |

Ppf पर interset rate की गणना में बहुत इंपॉर्टेंट रोल होता है हर महीने के 5 तारीख और आखिरी आखिरी तारीख के बीच पीएफ खाते सबसे कम 6days पर ब्याज दिया जाता है यही वजह है कि 5 तारीख को या फिर उससे पहले पीएफ में निवेश कर देना चाहिए ताकि आपको अच्छा खासा ब्याज मिले |

 

Example

मान लीजिए आप 5 जनवरी को या फिर उससे पहले150000 लाख रुपए जमा किए ऐसे में आपको 7.1 हिंदी के दर से मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए कल 10650 का ब्याज मिलेगा या उसके बाद डालते हैं आपको इसे वित्त वर्ष के लिए 11 महीने का ब्याज मिलेगा यानी कि आपको 9763 रुपए का ब्याज मिलेगा | दूसरे शब्दों में कहें कि एक दिन के देरी पर आप 887 रुपए यूं ही गवा देंगे इसलिए यह बेहतर है कि 5 तारीख आते-आते ppf उम्मीद करते हैं कि पीएफ से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी |

FAQ PPF 

Q पीपीएफ ब्याज की गणना किस तारीख को की जाती है?

ANS:-प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में पीपीएफ खाते में जमा की जाती है।

Q भारत में कौन सा पीपीएफ खाता सबसे अच्छा है?

ANS:- STATE BANK OF INDIA

Q क्या पति पत्नी के लिए पीपीएफ खोल सकता है?

ANS:-हां, आपकी पत्नी के नाम पर एक पीपीएफ खाता हो सकता है

ALSO READ :- 

Ppf और fd में निवेश करने से पहले इन बातो जरूर ध्यान रखे नहीं तो ?

Ppf और fd में निवेश करने से पहले इन बातो जरूर ध्यान रखे नहीं तो

Ppf found बना देगी करोड़पति !

Ppf found बना देगी करोड़पति !

Leave a Comment

Exit mobile version