देश में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं जिनमें 11000 ट्रेन लगभग चलते हैं , जिसमें सबसे ज्यादा संख्या में जनरल बोगी में पैसेंजर्स होते हैं, खाना खरीदने के लिए उन्हें स्टेशन पर उतरना पड़ता है ,और ट्रेन चलने से पहले वापस ट्रेन पर जाना पड़ता है, ऐसे में तो कई बार ट्रेन मिस हो जाती है, रेलवे ने इस बार जनरल बोगी में सफर करने वाले इन्हीं पैसेंजर का परेशानी का समाधान निकला है ,आने वाले समय में यात्रियों को खाना और पानी के लिए दिक्कत नहीं होगी |
₹ 20 मैं खाना भरपेट मिलेगा अब हर स्टेशन में उपलब्ध
- रेलवे ने जनरल कोच यात्रियों के लिए इक्नॉमी मिल की शुरुआत की है |
इकोनामी क्या होता हैं ?
इकोनामी मिल प्लेटफार्म के जनरल बोगी के सामने लगाया जाएगा इकोनामी मिल में तीन प्रकार के खाना उपलब्ध होगा
रेलवे के इकोनामी मिल का मैन्यू क्या होगा ?
type Rate
1. पूरी सब्जी अचार होगा price only ₹20
2. राजमा चावल खिचड़ी कुलचे छोले भटूरे पाव भाजी डोसा Price Only ₹50
(इसमें से 1 मेल का option chose कर सकते हैं |)
3. पानी 200ML Price Only ₹3
रेलवे स्टेशन में इकोनामी मेल की फैसिलिटी उपलब्ध होगा |इससे यात्री को बहुत ज्यादा सुविधा होगा |
- अब आपके मन में ख्याल आता होगा स्लीपर वाले और ऐसी वाले बोगी को खाना भी मिलेगा इसका फायदा (SLEEPER) स्लीपर वाले और (AC THREE) ऐसी वाले भी उठा सकते हैं इकोनामी मिल जाते
- अभी तक लगभग 64 स्टेशनों पर इकोनामी में लग चुका है |
North Zone
1. फुलेरा 2. अजमेर 3. रेवाड़ी4. आबू रोड 5. जयपुर 6.अलवर 7.उदयपुर 8.मथुरा 9. दुर्गापुर
East Zone
1. आसनसोल2. सियालदह 3.मधुपुर 4.जेसीडी 5.बालासोर 6.खरगपुर 7.बिजली 8.न्यू कूच बिहार 8.न्यू अलीपुरद्वार 9.कटिहार 10.न्यू तिनसुकिया 11.कामाख्या 12.धनबाद 13.रक्सौल 14.समस्तीपुर 15.बेतिया 16.नरकटियागंज 17.क्यूल 18.बक्सर 19.मोकामा 20.बख्तियारपुर 21.टाटानगर22. झाड़सुगुड़ा 23.रांची
South Central Zone
1.बिलासपुर 2.रायपुर3. गोंदिया
West Zone
- सतना 2.पिपरिया 3.पुणे 4.खंडवा 5.राजकोट6. सुरेंद्रनगर 7.नागपुर
Note :-
- भारतीय रेलवे इस खास स्कीम के अंतर्गत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 20 रुपये से लेकर 50 रुपये के पैकेट को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। (INDIAN RAILWAY )