India का RuPay Card विदेशी VISA और Mastercard से ज्यादा ताकतवर क्यो है?

India का RuPay Card विदेशी VISA और Mastercard से ज्यादा ताकतवर क्यो है?

बीते कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना आपको अच्छा लगता हो लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए आप खर्च करते हो उतना ही ज्यादा आप कर्ज जाल में फसते जाते हैं |.

ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम से कम करें ,लेकिन आप सभी को पैसा तो खर्च करना है ,लेकिन ऐसी स्थिति में क्या किया जाए | ऐसी स्थिति में आप Rupay कार्ड का स्मार्ट तरीके से उपयोग कर सकते हैं ,और यह आपके लिए फायदेमंद होगा लेकिन आप तो कहेंगे यह भी तो क्रेडिट कार्ड है आईए जानते हैं क्रेडिट कार्ड और रुपए कार्ड में क्या-क्या अंतर होता है |

Rupay cridit कार्ड क्या है l

रुपया क्रेडिट कार्ड national payments corporation of india (npci) द्वारा पेश किया जाता है ,यानी rupee credit card made in India है। 🏦 बैंक npci के साथ साझेदारी में RuPAY डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं ,आईए जानते हैं रुपए क्रेडिट कार्ड की फायदे के बारे में |

Rupay डेबिट कार्ड का क्या-क्या फायदा है |

Rupay  क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन शुल्क वीजा और मास्टर कार्ड के मुकाबले बहुत कम होता है ,आमतौर पर लोग ज्यादा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड used करते हैं ,उसके मुकाबले Rupay डेबिट कार्ड में ट्रांजैक्शन शुल्क बहुत कम लगता है |

इसका मुख्य कारण ये है , कि विदेशी क्रेडिट कार्डों पर बैंक ट्रांजैक्शन शुल्क डॉलर में तय करता है ,और रुपए कार्ड में ट्रांजैक्शन शुल्क रुपया में होता है ,इसलिए रुपए कार्ड में कम पैसा ट्रांजैक्शन शुल्क लगता है, और क्रेडिट कार्ड में ज्यादा पैसा ट्रांजैक्शन शुल्क लगता है | Rupay Card को सुरक्षा के दृष्टि से (NPCI ) ने काफी मजबूत बनाएं या है ताकि यह SCAM  ना हो सके |

क्यों इतना रुपए कार्ड फास्ट ट्रांजैक्शन होता है |

Rupay  कार्ड की मदद से पेमेंट या ट्रांजैक्शन करने पर ये काफी तेजी और स्मूथ होता है, इसका कारण यह भी है कि इसके सरवर भारत में मौजूद है Rupay  क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करके आप अलग-अलग UPI  app के मदद से आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। क्योंकि आप इसे आप आराम से UPI से लिंक कर सकते हैं |

Rupay कार्ड में ट्रांजैक्शन चार्ज कितना लगता है |

रुपए कार्ड पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी बहुत कम लगता है ,इसके साथ Rupay कार्ड की जॉइनिंग फीस भी RS 500 से कम है, रुपए क्रेडिट कार्ड का आप इस्तेमाल रेस्टोरेंट , होटल यानी आप रुपए कार्ड का इस्तेमाल आप कहीं भी आसानी से कर सकते हैं |

यानी आप Rupay कार्ड की अच्छी-अच्छी बातें जान गए लेकिन सब की कुछ ना कुछ कमियां होती हैं ,आईए जानते हैं, Rupay कार्ड की कमियों के बारे  में |

रुपए कार्ड में क्या-क्या नुकसान है |

Rupay कार्ड के साथ कुछ limition होते हैं ,Rupay  कार्ड को आप विदेश में कम इस्तेमाल कर पाएंगे ,कारण यह है कि फिलहाल रुपए कार्ड की विदेश में pom पर सीमित स्वीकृत है ,यानी विदेश में रुपए कार्ड की ज्यादा मानता नहीं है |

मगर RBI  ने क्रेडिट कार्ड की बढ़ाने के लिए रुपए प्रीमियम लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं, हो सकता है आने वाले समय में आपको Rupay प्रीमियम कार्ड की सेवाएं बहुत जल्द मिल सकती है |

रुपए कार्ड में और एक बड़ी दिक्कत है ,क्रेडिट कार्ड में जितना ट्रांजैक्शन आप करते हैं ,बहुत कम ट्रांजैक्शन Rupay  कार्ड में देखने को मिलता है | ऐसे में आप बड़ी ट्रांजैक्शन करने पर आपको काफी सारे दुविधा झेलना पड़ सकता है  |क्योंकि क्रेडिट कार्ड वाला फैसिलिटी आपको Rupay कार्ड में प्रोवाइड नहीं करती है |

हालांकि अलग-अलग बैंकों में रुपए कार्ड की फैसिलिटी अलग-अलग होती है, आपको बेस्ट फैसिलिटी खोजने के लिए आपको कुछ दुविधा हो सकती है | लेकिन सबसे जरूरी बात यह स्वदेशी है, ये कार्ड मेड इन इंडिया है ,आज चलेगा तो कल बढ़ेगा |

 

Also Read:-

Elon Musk की आमिर की कुर्सी छीना कैसे ?
India में CNG car बिक्री का बना रिकॉर्ड !

https://www.jagran.com/business/biz-benefits-and-limitations-of-rupay-card-know-the-details-here-23644519.html

Leave a Comment

Exit mobile version