Germany मैं कैसे मिलेगा नौकरी ?

अगर आपके पास थोड़ा अनुभव है ,और आप जर्मनी में काम के मौके तलाश रहे हैं ,तो यहां पर नौकरी से जुड़ी कुछ जानकारियां आपके काम आ सकती है | जर्मनी में करीब 20 लाख स्किल्ड वर्कर्स की कमी है, खासकर इन लोगों की पद में |

  • Engineer
  • truck driver
  • IT specialist
  • nursing

Engineer job in Germany !

 

अगर आप इंजीनियर हैं ,तो इंजीनियर की धरती आपकी इंतजार कर रहा है, क्योंकि यह इंजीनियरों की बहुत जरूरी है | यह ऑटोमेशन ,इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर, इंजीनियर car इंडस्ट्री ग्रीन Ai सेक्टर में इंजीनियरों से जुड़ी कई पोस्ट खाली है ,आपको नौकरी उन शहरों में ढूंढनी है ,जहां ज्यादातर उद्योग है जैसे की

ड्रेसडेन के सिलिकॉन वैली जहां छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग है |  मध्य  जर्मनी के सोलर वैली में जहां ग्रीन एनर्जी का ज्यादातर काम होता है, और जहां मर्सिडीज़ पोर्शे जैसी बड़ी car कंपनियां है | जर्मनी में इंजीनियरों का पद सरकार की ओर से रजिस्टर्ड होता है ,क्योंकि यह उसी तरह आपका नाम के साथ जुड़ता है, जैसे डॉक्टर जुड़ता है, तो जर्मनी में इंजीनियर के तौर पर नौकरी करने के लिए आपकी डिग्री को जर्मन सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए |

            ✅अगर आपके पास जर्मनी से किसी कंपनी का जॉब ऑफर है ,तो आप वर्क वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं
            ✅अगर आपके पास जॉब ऑफर भी नहीं है ,तो आप जॉब सर्च वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं ,

            ✅अगर आप रिसर्च करते हैं ,तो आप रिसर्च वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

 

जर्मनी में काम करने के लिए जर्मन भाषा अनिवार्य है क्या ?

जर्मनी में इंजीनियर के तौर पर आपको काम करने के लिए जर्मन भाषा अच्छे से आने की जरूरत नहीं है |

Germany engineer salary  :- जर्मनी में इंजीनियरों की औसत सैलरी शुरू होती है 4400 यूरो प्रतिमा से टैक्स और अन्य कटौती के बाद आपके हाथ में 2800 यूरो तक आ जाता है |

 

2. Track driver job Germany !

अगर आपको ड्राइविंग का शौक है, और जर्मनी में बिना स्पीड लिमिट वाले हाईवे पर ड्राइव करना चाहते हैं ,तो आप इस हाइवे को अपना वर्कप्लेस बना सकते हैं ,जर्मनी को तुरंत बहुत से ट्रक ड्राइवर की जरूरत है |  अच्छी खबर येकि जर्मनी में ट्रक ड्राइवर बनने के लिए आपको कई वर्षों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती है  |लेकिन आपको दो टर्म term  कंडीशन पूरी करनी होगी | एक ट्रक ड्राइवर लाइसेंस का इंतजाम

यह वैसा लाइसेंस होना चाहिए जो EU या EEA की सदस्य देश ने जारी किया हो |और आपको एक और टेस्ट पास करना होगा EU या EEU का बेसिक क्वालिफिकेशन और कमर्शियल USED TEST  ,अब आपके दिमाग में एक बात अटकता होगा EU तो ठीक है लेकिन EEa क्या है |

 

EU और IIA क्या अंतर है |

ये यूरोप के देश का एक आर्थिक संघ है, जिसमें यानी यूरोपीय संघ के सभी 27 देश शामिल है ,इनके अलावा इनके अलावा आइसलैंड लिस्टिंग स्टाइल्स और नॉर्वे तीन और देश को जोड ली है । तो इन्हें यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया यानी EEA के देश कहा जाता है इसमें कुल 30 देश शामिल है |

 

 

3. IT job Germany

अगर आप आईटी के एक्सपर्ट है ,तो अपना स्किल का फायदा उठाकर जर्मनी में जॉब कर सकते हैं, सॉफ्टवेयर डेवलपर  एप्लीकेशन मैनेजमेंट आईटी सिक्योरिटी डाटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी | प्रोग्रामिंग की भाषा जिनकी यहां सबसे ज्यादा Java SQL PHP python c भले ही आपके पास डिग्री ना हो फिर भी आप एक आईटी स्पेशलिस्ट के तौर पर वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

आईटी सेक्टर में काम करने के लिए आपको 3 साल का एक्सपीरियंस अनिवार्य है | अगर आपके पास डिग्री मिल चुकी है, तो आपको जर्मनी में मान्यता दिलानी होगी  |

  • ✅अगर आपके पास पहले ही नौकरी का ऑफर हो तो क्वालिफाई प्रोफेशनल वाले वर्क वीजा के लिए अप्लाई कर दीजिए |
  • ✅अगर आपके पास अभी जॉब ऑफर नहीं है और आप जर्मनी में नौकरी की तलाश में है तो आपको जॉब सीकर विजा की जरूरत होगी 
  • ✅क्या आप यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट हैं अगर हां तो आपको EU ब्लू कार्ड मिल सकता है |

 

IT JOB  salary

जर्मनी में आईटी एक्सपर्ट वाले को 6000 यूरो प्रतिमा कमाते हैं, टैक्स और अन्य कटौती के बाद उनके पास 3600 यूरो बचता है, ये जर्मनी में औसत से ज्यादा कमाई मानी जाती है |

4. Nursing job iN  Germany

आप नर्स है, और जर्मनी में नौकरी चाहते हैं, तो पहले आपको जरूरत होगी अपनी डिग्री को यहां मान्यता दिलाने की आपकी ट्रेनिंग जर्मनी के 3 साल नर्स ट्रेनिंग के बराबर की होनी चाहिए | इस नौकरी के लिए आपकी राष्ट्रीयता से कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि इससे पड़ता है कि अपने नर्सिंग की पढ़ाई कहां से की है |

अगर आपकी डिग्री यहां पर मान्यता प्राप्त नहीं है  तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है ,आप फिर भी एक नर्सिंग का एसेसमेंट टेस्ट देकर एडॉप्शन कोर्स करके ऐसी नौकरी पा सकते हैं |

 

Nurse salary

Nurse  के लिए शुरुआती salary यहां पर 2500 यूरो प्रतिमा है, जो की टैक्स और कटौतियों के बाद 1750 यूरो बचता है | अगर आप जर्मनी में आकर नौकरी करने की ठान लिए है ,तो आना उतना मुश्किल नहीं होगा हां आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होगी और थोड़ा पेपर वर्क लगेगा  |

Also Read:-

Paytm पर RBI का एक और बड़ा मुसीबात !

Paytm पर RBI का एक और बड़ा मुसीबात !

Post Office Mis घर बैठे ऐसे बनेगा ₹60000 रुपए !

Post Office Mis घर बैठे ऐसे बनेगा ₹60000 रुपए !

 

What is the ED का पॉवर क्या होता हैं !

What is the ED का पॉवर क्या होता हैं !

 

 

Leave a Comment

Exit mobile version