आज इस आर्टिकल में ,मैं आपको ayushman card कैसे बनाया जाता है, कौन-कौन बना सकते हैं इस कार्ड को | सारी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं ,अगर आप आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनाए हैं |तो करने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड का नोटिफिकेशन जारी किया है, हालांकि आयुष्मान कार्ड 2018 में ही लॉन्च हुआ था आयुष्मान कार्ड को आप मोबाइल फोन या लैपटॉप द्वारा आसानी से बना सकते हैं |
अगर आप आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो, आप नीचे दिए गए फोटो ( IMAGE ) को देखकर भी आसानी से आसमान आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं |
आयुष्मान भारत योजना इंडिया में कब लांच हुआ |
Name of Scame | Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY) |
Launch date | 23 September 2018 |
Helpline number | 18001-1156-5145-55 |
Website | https://pmjay.gov.in/ |
Address | National health authority of India 3rd 7th and 9 floor tower l jivan Bharat building connaught place New Delhi -110001 |
आयुष्मान कार्ड में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है |
अगर आप आयुष्मान कार्ड खुद से बनाने जा रहे हैं तो ,आपका आधार कार्ड में मोबाइल लिंक होना अनिवार्य है। अगर आप दूसरे व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं, तो उसे व्यक्ति को मौजूद होना अनिवार्य है। क्योंकि उसे व्यक्ति का लाइव फोटो खींची जाएगी | कुछ जरूरी बातें ये है कि जो व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवा रहा है, उसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है ,तो आप आयुष्मान कार्ड मोबाइल से नहीं बना सकते है। आपके पास फिंगरप्रिंट डिवाइस है तो आप अपने से आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकते हैं |
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपकी राशन कार्ड में नाम ऐड है तो आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है बन सकता है या फिर लेबर कार्ड इन दोनों दस्तावेजों में से कोई एक होना आवश्यक है |
आयुष्मान कार्ड भारत के इस राज्यों में उपलब्ध नहीं है | अगर आप दिल्ली तेलंगाना उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे | दिल्ली तेलंगाना ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी भारत के सभी राज्यों में आयुष्मान कार्ड बनता है |
आयुष्मान कार्ड बनाने से क्या-क्या फायदा है |
अगर आप बीमार हो जाते हैं ,आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो आप भारत के सरकारी अस्पताल या गैर सरकारी अस्पताल में 5 लाख फ्री कवरेज प्राप्त कर सकेंगे | आयुष्मान कार्ड प्रतिवर्ष अपडेट होता रहता है यानी कि आपको साल में₹500000 तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | नीचे दिए गए जानकारी को फॉलो करके आयुष्मान कार्ड घर बैठे आसानी से बना सकते हैं | 👇
आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं | (How apply ayushman card )
- अगर आप फोन या लैपटॉप यूज कर रहे है तो सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर इसमें Ayushman Card click करना होगा
- Web browser मैं सर्च करें aayushman card
- स्क्रॉल डाउन करें Beneficiary portal PMJAY पर Click करे |
- State districts & Aadhar सेलेक्ट करें |
- नीचे स्क्रॉल डाउन करके अपना femliy member का नाम देख सकते है,E KYC पर click करे |
- Aadhar OTP को सेलेक्ट करे Verify Aadhar click करे |
- Photo catpcher करे phone no veryfy करे &Address pin code डालें submit पर click करे |
- E KYC आप का complete हों गया अब आप कुछ घंटे के बाद downlod कर सकते हैं
आयुष्मान कार्ड Download केसे करे |
मोबाइल से आप आयुष्मान कार्ड बहुत ही इजी तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं ,👆ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे, जब आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है ,आप जैसे EKYC किए हैं, वहां पर आपका Aaproved शो करता होगा अप्रूवल बटन में क्लिक करें, आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक है ,उस पर एक OTP आएगा या आपके पास आधार कार्ड, Mobile No लिंक नहीं है तो फिंगरप्रिंट देकर वेरीफाई कर सकते हैं अब आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो गया है |या नीचे दिए गए इमेज को देखकर आप बड़ी ही आसानी से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
Note :- इस इमेज में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बताया गया है वैसे डाउनलोड भी होता | 👆
FAQ AYUSHMAN CARD
Q आयुष्मान कार्ड में नया मोबाइल अपडेट कर सकते हैं |
ANS:-जी हां आप नया मोबाइल नंबर ऐड कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड में |
Q आयुष्मान कार्ड का हेल्पलाइन नंबर कितना है ?
ANS:-1800111565
1Q आयुष्मान कार्ड का हेड ऑफिस कहां है ?
ANS:-National health authority of India 3rd 7th and 9 floor tower l jivan Bharat building connaught place New Delhi -110001
Q आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन बीमारी शामिल नहीं है ?
ANS:- कॉस्मेटिक सर्जरी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट और अंग प्रत्यारोपण जैसी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को आयुष्मान भारत योजना से बाहर रखा गया है।
Q आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ?
ANS:-आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड और स्वयं की मौजूदगी होना अनिवार्य है |
Q आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जरूरत है ?
ANS:- जी नहीं |
Q आयुष्मान कार्ड में 5 लाख सिर्फ एक बार मिलता है क्या ?
ANS:- आयुष्मान कार्ड में हर साल 5 लाख की कवरेज मिलता है |
Q आयुष्मान कार्ड को भारत के किस राज्य से आप नहीं बना सकते हैं
ANS:- दिल्ली तेलंगाना पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है |
Also Read:-
तत्काल Ticket कंफर्म नहीं हुआ तो क्या होगा ?