एक बार शुरू कर दो ये छोटा बिजनेस पैसा ही पैसा होगा small business ideas
भारत की आबादी की बात किया जाए तो 142.86 करोड़ आबादी वाला देश है। भारत में रोजगार की बात किया जाए तो 40% लोगों के पास रोजगार है लेकिन 60% लोग ऐसे हैं जो काम करने के लायक है लेकिन उनके पास नौकरी नहीं है पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने रोजगार दर पहले 46% नौकरी थी लेकिन अब 40% कर दिया है |
इंडिया में ऐसे भी लोग हैं जो अपने घर द्वार छोड़कर दूसरे राज्य में ध्यारी मजदूरी करने जाते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जो आप घर में रहकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आईए जानते हैं |
1.मुर्गी पालन
2.पशुपालन
3.बकरी पालन
4.मछली पालन
5.मधुमक्खी पालन
1.मुर्गी पालन Small Business Ideas
मुर्गी पालन एक ऐसा बिजनेस है जो आपके पास पैसा नहीं है तो फिर भी आप इस बिजनेस को कर सकते हैं फिर आप कंफ्यूज हो जाएंगे पैसा नहीं है इस बिजनेस को करें कैसे लिए हम आपको अच्छा से समझते हैं |
आजकल गांव घरों में ग्रुप या समूह चलता है उस ग्रुप की तरफ से आपको पैसा दिया जाता है इस पैसे को आपको कोई भी एक्स्ट्रा (EXTRA ) चार्ज नहीं देना पड़ता है जब आप मुर्गी पालन शुरू कर देते हैं और आपका मुर्गी पालन खत्म हो जाता है तब आप उसे पैसे को ग्रुप में रिटर्न करना पड़ता है |
मुर्गी पालन बिजनेस करके आप आराम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
मुर्गी पालन में क्या-क्या जरूरी है ?
मुर्गी को पालने के लिए आपको एक छोटा सा घर बनाना पड़ेगा,देसी मुर्गी है जो बड़े होने तक 3 स्क्वायर (SQURE )फीट जगह की जरूरत होती है अगर आप 100 मुर्गी पलते हैं तो आपको 10 X 30 का एरिया बनाना पड़ेगा |
अगर आप अंडे के लिए मुर्गी पालन करते हैं तो RIR चूज कर सकते है।और भी वेरिएंट आते हैं सुनिश्चित कर लें कि एक मुर्गी साल में कितना अंडा देता है उसी हिसाब से आप पालन कर सकते हैं |
अगर आप वजन के लिए मुर्गी पालन करते हैं तो रेड कॉर्नर्स आते हैं डबल एफ जी करियर का भी विकल्प आता है इसके अलावा और भी बहुत सारे विकल्प हैं |
2.पशुपालन Business Ideas
पशुपालन एक ऐसा बिजनेस है जो लाइफ टाइम के लिए चलता रहता है इस बिजनेस को आप घर में रहकर दो चार पशु लेकर रोज का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को चलाने के लिए आपके पास पैसा नहीं है तो आप ग्रुप या समूह से पैसा ले सकते हैं और इस बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं |
Also Read:-
Dream 11 apk डाउनलोड कैसे करें | How to download Dream 11 apk?
5 लाख लेकर माइक फेंक कर क्यों भागी,स्टेज से अक्षरा सिंह जानिए पर्दे के पीछे का राज ?
Google pixel 8 ,7और 6 खरीदने जा रही है तो ये बात जरूर जान ले वरना पड़ेगा महंगा ?
3.बकरी पालन Business Ideas
बकरी पालन एक ऐसा बिजनेस है जो आप साल में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं,भारत के अंदर 37 प्रकार की बकरी पाए जाते हैं उसमें आपको जो अच्छा लगे उसको चूज कर सकते हैं।
अगर आप त्योहार से पहले 10 से 12 बकरे का बच्चा पलते हैं तो त्यौहार आने तक बकरा बढ़ जाता है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
बकरी एक ऐसा जानवर है जो साल में दो बार बच्चा देता है आप बकरी पालन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
4.मछली पालन Business Ideas
भारत में सबसे ज्यादा मछली पालन का बिजनेस पश्चिम बंगाल में होता है अगर आप पश्चिम बंगाल से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको ज्यादा सुविधा होगी |
अगर आप मछली पालन करते हैं तो आपको सरकार सब्सिडी भी देता है अगर आप 2.5 एकड़ में मछली पलते हैं तो आपको 7 लाख मिलता है |
इस योजना को लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी जिला कार्यालय मछली विभाग से संपर्क करना पड़ता है,इस बिजनेस में आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं |
5. मधुमक्खी पालन Business Ideas
इस बिजनेस में कोई भी पैसा खर्च नहीं पड़ता है लेकिन आपको एक बॉक्स का जुगाड़ करना पड़ता है क्योंकि बॉक्स में ही मधुमक्खी पाला जाता है | और आप इस बिजनेस को करके ढेर सारे पैसा कमा सकते हैं |
बताए गए बिजनेस आइडिया के बारे में जिस पर आप इच्छुक हैं उसे पर आप बिजनेस कर सकते हैं और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
जितने भी बिजनेस के बारे में आपको बताया गया है इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप ग्रुप से पैसा ले सकते हैं ग्रुप में आपको कोई भी चार्ज पे नहीं करना पड़ता है आप मंथली (month) वाइज आप पैसा चूका सकते हैं |
आने वाले समय में नौकरी का प्रकोप घटता ही जा रहा है आप टाइम को वेस्ट ना करते हुए ये छोटी बिजनेस कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं |
Small Business idea फायदा कितना होता है ?
अगर आपका बिजनेस अच्छा खासा चल जाए तो आप प्रतिमा 30000 से 50000 हजार कमा सकते हैं हालांकि बिजनेस ही एक ऐसा साधन है जो आप इससे ज्यादा भी पैसा कमा सकते हैं |
FAQ Small Business idea
Q 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
ANS:-चाय की दुकान
Q दुनिया का नंबर 1 बिजनेस कौन है ?
ANS:-जेफ बेजोस 119.7 बिलीयन डॉलर है।
Q सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
ANS:-जनरल स्टोर
Q 2025 में कौन सा बिजनेस चलेगा ?
ANS:-Online Business 2025
Q गांव देहात में कौन सा धंधा करें ?
ANS:- बीज और खाद का दुकान खोलें
Q इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है ?
ANS:-टिफिन सर्विस
Q नया बिजनेस कौन सा है ?
ANS:-ऑनलाइन विक्रय
Q भारत में कौन सा व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है ?
ANS:-खाद्य उद्योग
Q भविष्य में चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
ANS:-Online Business
Also Read:-