25 सितंबर को सनी देओल का बंगला नीलामी होने जा रहा है बैंक ने नोटिस के लिए विज्ञापन छपाई है|
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने | सनी देओल पर कर्ज अभी 51.47 लाख है, जिसका नीलामी शुरू होगा 5 .14 लाख तय किया गया है बैंक ने |
सनी देओल का ग्राइंडर के तौर पर उनके पिता का नाम भी है जिसका नाम धर्मेंद्र सिंह है |
gadar movie relese 11 aug 2023
सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देवल है, बैंक के नोटिस विज्ञापन में यही नाम लिखा गया है, बैंक का कर्ज 56 करोड़ कर्ज बकाया है। लोन नहीं चुकाने पर इस बंगले की नीलामी हो रही है|
अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको कुछ ना कुछ गिरवी के तौर पर बैंक को देना पड़ता है ,जैसे जमीन प्लाट मकान कुछ गिरवी रखना पड़ता है। लोन नहीं चुकाने पर इसी प्रॉपर्टी से रिकवरी होता है|
गदर फिल्म देखने के लिए किसान ट्रैक्टर में ट्राली में बैठकर अपने लोगों को देखने गए ?
गदर फिल्म की असली कहानी ?
गदर मूवी बूटा सिंह पर बनी है बूटा सिंह के निजी जिंदगी से प्रेरित है गदर मूवी गदर मूवी बूटा सिंह से जुड़ी कहानी है|
ब्रिटिश सेना में बूटा सिंह सैनिक हुआ करते थे, आजादी मिलते ही बूटा सिंह की नौकरी चली गई ।
उसके बाद बूटा सिंह पंजाब के गांव में खेती करने लगे ।।
इसी दौरान भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो गया जिसमें एक मुस्लिम परिवार पाकिस्तान जा रहा था इसी मुस्लिम परिवार की बेटी छूट जाती है जिसका नाम जेनब जो भारत में छूट जाती है।
Note:- जो किरदार अमीषा पटेल ने निभाई है|
जेनब के पीछे दंगाई और मारपीट हो जाती है, इसी दौरान बूटा सिंह ने जेनब को मारपीट से बचाया और उसके बाद दोनों को प्यार हो जाता है ,दोनों की शादी हो जाती है ,और दोनों का एक बेटी होता है जिसका नाम तनवीर कौर है |
भारत और पाकिस्तान में आपस में समझौता
जो महिला पाकिस्तान में है, वह भारत भेज दिया जाता है, और जो महिला भारत में है वह पाकिस्तान भेज दिया जाता है।
जेनब अपने पति बूटा सिंह को छोड़कर नहीं जानी चाहती थी, क्योंकि भारत में जेनब भी छूट गई थी, गांव में किसी ने जेनब के बारे में पुलिस को बता दिया |
पुलिस ने जेनब को रिफ्यूज कैंप में भेज दिया और बूटा सिंह लाख कोशिश के बाद जेनब को रोक नहीं पाया
जेनब जहां पाकिस्तान में रह रही थी जेनब ने Buta सिंह को घर का भी एड्रेस बता दिया था
बूटा सिंह ने पाकिस्तान जाने के लिए अपनी खेत खलियान सब भेज दी लेकिन पाकिस्तान हाई कमीशन बूटा सिंह को वीजा नहीं दिया ।
बूटा सिंह अवैध रूप से अपनी बेटी के साथ पाकिस्तान पहुंच गए हैं और बूटा सिंह परिवार वालों को मनाने की कोशिश किया |
लेकिन जेनब के परिवार वाले तैयार नहीं हुआ और जैनव के परिवार वालों ने पाकिस्तान मैं बूटा सिंह को गिरफ्तार करवा दिया |
बूटा सिंह अब जेल में थे पाकिस्तान जज को अपनी कहानी बताया तो कई महीने तक पाकिस्तान के जेल में बूटा सिंह को रहना पड़ा था, असल में जेनब की शादी उनके चचेरे भाई के साथ हो जाता है।
“जेनब ने कोर्ट में कह दिया बूटा सिंह से रिश्ता अब नहीं चाहती है बयान के बाद कोर्ट ने बूटा सिंह को भारत जाने का फैसला सुना दिया |
जेनब के बयान से बूटा सिंह इतना दुखी हुए की पाकिस्तान में ही बूटा सिंह ट्रेन के आगे खुदकुशी कर ली ?
इस पर हॉलीवुड वाले फिल्म बनाई जिस पर बूटा सिंह की कहानी प्रेरित थी
Gadar 2 की आज तक की कमाई
पहला दिन में 40.10 करोड़
दूसरा दिन में 43 .8 करोड़
तीसरा दिन में 70 करोड़
चौथे दिन में 38.70 करोड़
पांचवें दिन में 55 .50 करोड़
छठे दिन में 32 .37 करोड़
सातवें दिन में 23 .28 करोड़
आठवें दिन में 20 .50 करोड़
नौवे दिन में 31.7 करोड़
अब तक की टोटल कमाई गदर मूवी में 336 करोड़ लगभग हो चुकी है
अब तक की टोटल कमाई गदर मूवी में 336 करोड़ लगभग हो चुकी है |
FAQ tazza time
Q सनी देओल का असली नाम क्या है?
ANS :-अजय सिंह देवल
Q सनी देओल को कौन सा बैंक ने नोटिस भेजा है?
ANS :-बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने
Q सनी देओल का बैंक में कितना कर्ज है ?
ANS :-56 करोड़
Q सनी देओल की गदर मूवी MAIN NAME KYA है ?
ANS :-Tara Singh
Qसनी देओल की पहली मूवी कौन थी
ANS :- बेताब
Q सनी देओल का घर का क्या नाम है ?
ANS:-सनी बिल्ला
इन्हें भी पढ़ें:-
क्यों छोड़ा आज तक शुभम कर मिश्रा ने |
जेल में बैठकर 500 करोड़ की ठगी की सुकेश ने |
क्या आपको पता है Light से पोलूशन फैलता है ?
मृदुल नितिन का जीवन परिचय ?
मृदुल जी के बारे में उपयोग ऑनलाइन रिपोर्ट से प्राप्त होता है वेबसाइट आखिरी में 100% सटीक गारंटी tazzatime.com नहीं लेता है। सभी तस्वीर सोशल मीडिया के अकाउंट से लिया गया है
Tazzatime.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है ,मैं VINAY KUMAR , मैं इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ अगर मैं अपनी शिक्षा की बात करू तो मैं B Tech का छात्र हूँ।
हमारा मकसद है देश में रहने वाले विभिन्न प्रकार के लोगो को मनोरंजन,खेल,बिजनेस,वेब स्टोरी,न्यूज़ जैसे और भी जानकारी एक दम सरल भाषा हिंदी में जानकरी देते है।
ताकि आप सभी को आसानी से समझ सके आप ऐसे ही इस वेबसाइट पर आते रहिये ओर हम आपके लिए विभिन्न प्रकार के जानकरी देते रहेंगे।
अगर आप मुझसे संपर्क करना चाहते है |
contact :- 6201373969
E- mail :- vinaykr62013@gmail.com