20 साल के बाद इंडिया लेगाऑस्ट्रेलिया से बदला World cup 2023

20 साल के बाद इंडिया लेगाऑस्ट्रेलिया से बदला World cup 2023 :-

मेहरबान कदरदान साहिबान क्या होगा 2003 का बदला 2023 मे, 20 साल पहले इंडिया लगातार 8 मैच जीत -कर फाइनल में पहुंचा था ,उसे वक्त इंडिया टीम के सौरव गांगुली कप्तान हुआ करते थे |

2003 में ऑस्ट्रेलिया सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में आए थे,2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में 350 ऊपर रन बना दिए थे,इंडिया संघर्ष कर रहे थे उसे फाइनल मैच में सहवाग ने अच्छी पारी खेली थी लेकिन थ्रो में सहवाग रन आउट हो गए थे |

2003 में फाइनल मैच में इंडियन टीम के बॉलर को जहीर खान को भारी पिटाई की आशीष नेहरा को बड़ी पिटाई की,लेकिन इस बार 2023 में 2003 की कहानी को रीक्रिएट करेगा टीम इंडिया ,2003 में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को ग्रुप मैच में हराया था ,इस बार ऑस्ट्रेलिया का जो पहला मैच था इंडिया ने हराया था |

ऑस्ट्रेलिया टीम और भारतीय टीम में क्या अंतर है |

भारतीय टीम पावर प्ले में पिटाई करते हैं ,और ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से mitchell marsh है ,और इंडिया से रोहित शर्मा है,भारतीय टीम पहले गेंदबाजी स्पिनर को करवाता है ,और ऑस्ट्रेलिया के टीम से पहले स्पिन बोलिंग करता है|

भारतीय टीम पहले गेंदबाज faster से करवाता है बात किया जाए ऑस्ट्रेलिया टीम की तो बोलिंग पहले स्पिनर से करवाता है ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टीम की अलग-अलग समानताएं हैं ,वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में देखने को मिलेगा

ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट  तीन players  परफॉर्म में चल रहे हैं |

ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट मैन तीन को आउट करना पड़ेगा mitchell marsh,Glen Maxwell ,David Warner,टीम इंडियन को जीतने के लिए ये तीनों players की साझेदारी को तोड़ना पड़ेगा तब इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकता है,

नहीं तो ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया पर काफी भारी पड़ सकता है |ये तीनों बेस्ट मैन बीच में अगर टिक जाते हैं तो यह तीनों लंबा और बहुत बड़ा मरते हैं |

वर्ल्ड कप में स्टॉक रेट किसका ज्यादा है|

रोहित शर्मा का 133 का है, mitchell marsh की बात किया जाए तो 111 का है ,पावर प्ले में सुमन गिल 109 वार्नर का भी पावर प्ले में 109 का स्टॉक रेट है ,खुशी की बात यह है कि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद में है, अहमदाबाद में सुमन gill  का होमटाउन है । हो सकता है इस बार सुमन गिल अपना परफॉर्मेंस अच्छा दे सके |

 

Also Read ;-

ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट करने पर अब्दुल रज्जाक को पड़ा महंगा ?

 

2003 का मैच में कौन-कौन शतक लगाए थे |

2003 की फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 359 पर दो विकेट गिरे थे ,उसे फाइनल मैच में रिकी पोंटिंग ने शतक जड़े थे एडम गिलकाश के अर्धशतक ,वह मैच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से जीती थी |क्या टीम इंडिया 20 साल के बाद इंडिया लेगा ऑस्ट्रेलिया से बदला |

 

वर्ल्ड कप फाइनल मैच कहां हो रहा है |

वर्ल्ड कप फाइनल मैच अहमदाबाद गुजरात में हो रहा है, अहमदाबाद की कंडीशन से खासतौर पर शमी बहुत खुश है,जडेजा को काफी मदद मिलेगा अहमदाबाद के पीच से,

हालांकि वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद में हो रहा है। क्या 20 साल के बाद इंडिया लेगा World cup  ऑस्ट्रेलिया से बदला

 

WORLD CUP FAQ

Q 2023 वर्ल्ड कप फाइनल कहां है ?

ANS:-अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा

Q नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजी पिच है या गेंदबाजी पिच ?

ANS:-बल्लेबाजी

Q 2003 में भारत का कप्तान कौन था ?

ANS:-सौरव गांगुली

Q भारत का नंबर 1 कप्तान कौन है ?

ANS:- M S Dhoni

Q दुनिया का सबसे अच्छा कप्तान कौन है ?

ANS:-रिकी पोटिंग

Q T20 का सबसे सफल कप्तान कौन है ?

ANS:- ROHIT SHRMA

Q 2003 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन ?

ANS:- 10 मैचों में से 7 जीते।

Q 2003 में वर्ल्ड कप कौन जीता था ?

ANS:-ऑस्ट्रेलिया

Also Read:-

Leave a Comment