बंगाल पंचायत चुनाव में "TMC" ने जीता 10 सीटों से जानिए क्या हाल है अन्य पार्टियों का
Bengal Panchayat Election Results 2023: बंगाल पंचायत चुनाव में TMC की प्रचंड जीत जानिए कैसे जीता.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार (11 जुलाई) को मतगणना हुई.
27,985 सीटों में से 18,606 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 8,180 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 4,482 सीटें जीत चुकी है और 2,419 सीटों पर आगे चल रही है. वाम मोर्चे ने 1,502 सीटें जीती हैं.