Paytm पर RBI का एक और बड़ा मुसीबात !

31 जनवरी को जब paytm payment Bank  पर जब RBI का पहला डायरेक्टिव आया था, जो हलचल मची थी ,अभी तक रुकी नहीं है ,,पिछले हफ्ते RBI ने FAQ जारी किया | और अब आरबीआई ने एक एडिशनल स्टेप जारी किए हैं  |  additional step क्या मतलब है , और यूजर्स पर क्या असर पड़ने वाला है |

Paytm  को लगा फिर बड़ा झटका |

असल में RBI ने ये  जारी किया है ,जिनके पास पेटीएम पेमेंट बैंक में linked UPI  अकाउंट है, जो हैंडल  पेटीएम  | उसको माइग्रेट करना पड़ेगा दूसरे बैंक में | इससे डिजिटल ट्रांजेक्शन सही काम करता रहेगा |

जिन कस्टमर के पास पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है , उनका कोई दिक्कत नहीं हैं | उनके दूसरे  बैंकों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं  |जैसे पहले करते थे वह 15 मार्च के बाद भी इस्तेमाल कर सकेगा |

Note :-हालांकि पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉजिट पर रोक लगा दी गई है वहां पर आप पैसा ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं |

 

@Paytm 15 मार्च के बाद क्या करेगा |

जिस भी यूजर का पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है| वह हैंडल 15 मार्च के बाद बंद हो जाएगा इस हैंडल को चालू रखवाने के लिए आपको दूसरे बैंक में माइग्रेट करना पड़ेगा ,तब आपका वह हैंडल सुरक्षित है | अन्यथा आपका हैंडल क्लोज close हो जाएगा |

जिस यूजर्स का पेटीएम में State Bank of India ,PNB, CBI ,HDFC पेटीएम में जितने भी अदर बैंक लिंक है  |उसका तो 15 मार्च से काम करेगा लेकिन जिसका पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट था उसका नहीं करेगा  |

RBI ने Paytm बैंकिंग सर्विस को बंद क्यों किया |

पेटीएम पेमेंट बैंक विजय शर्मा की कंपनी है ,उसके साथ पेटीएम पेमेंट बैंक भी रन हो रहा था |और RBI ने 31 जनवरी को एक नोटिस जारी किया था जिसमें आरबीआई ने साफ कहा 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कोई भी बैंकिंग सर्विस नहीं चलेगी |

उसको बंद कर दिया जाएगा |ऐसा इसलिए किया पेटीएम को कई बार आरबीआई ने जो खुद कहा है KYC  की फॉलो करने की बात उसको लेकर पेटीएम के कई बार चेतावनी दी | Rule नहीं फॉलो करने पर RBI  ने पेटीएम के बैंकिंग सर्विस को बंद कर दिए |  विजय शर्मा  जब आपकी बैंकिंग सर्विस बंद हो जाएगी तो आपका कारोबार क्या बचेगा |

कब तक paytm को लाइसेंस मिल सकता है RBI से !

अभी तक तो पेटीएम पर हैंडल वाला मुद्दा चल रहा है \आने वाले समय में अगर पेटीएम आरबीआई से दोबारा लाइसेंस के लिए अप्लाई करता है तो आरबीआई के रूल रेगुलेशन को मानना पड़ेगा तभी ही दोबारा लाइसेंस मिल सकता है |

अभी तक तो कोई ऐसा उम्मीद नहीं लग रहा है कि इतना आसानी से आरबीआई पेटीएम को लाइसेंस दे दें | @paytm वाला मुद्दा जिसका भी पेटीएम पेमेंट बैंक में लिंक था उसका 15मार्च के बंद हो जाएगा लेकिन QR कोड काम करेगा |

 

 

 

 

 

Also read :-

1.Post Office Mis घर बैठे ऐसे बनेगा ₹60000 रुपए !

Post Office Mis घर बैठे ऐसे बनेगा ₹60000 रुपए !
Post Office Mis घर बैठे ऐसे बनेगा ₹60000 रुपए !

 

 

2.BYJU’s पर पड़ा ED का नजर !

BYJU's पर पड़ा ED का नजर !
BYJU’s पर पड़ा ED का नजर !

3. NEFT RTGS IMPS कैसे अलग है UPI !

NEFT RTGS IMPS कैसे अलग है UPI !
NEFT RTGS IMPS कैसे अलग है UPI !

 

Leave a Comment