WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Payment पर ED की आफत investors के हजारों करोड़ का नुकसान !

Payment पर ED !

PAYTM  के CEOविजय शर्मा मुश्किलों का अंत नहीं हो रहा | 31 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक इंडिया के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक आदेश ने पेटीएम के लिए मुश्किलों का पहाड़ खड़ा कर दिया एक के बाद एक नई परेशानियां क्रिएट हो रहा है |

विजय शर्मा के लिए इन से उभरना बड़ी चुनौती बन गई है, सबसे बुरा हाल तो इन्वेस्टर का हो गया है |  1 फरवरी से लेकर अब तक पेटीएम के Shear  में इन्वेस्टर के हजारों करोड़ डूब गए हैं, अब एक नया मामला सामने आया है, क्या है मामला ?

क्या आई है, PAYTM के लिए नई मुश्किल !

पेटीएम के लिए एक और नई मुश्किल आई है ED की तरफ से ED के अफसर ने पेटीएम पेमेंट बैंक के अफसर से सवाल जवाब किए हैं | रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ बैंक का इस्तेमाल कुछ इकाइयों के फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी FEMA कथित तौर पर उल्लंघन के लिए की गई है खबर के मुताबिक पेटीएम पेमेंट बैंक के एक्जीक्यूटिव ने |

एजेंसी की मांगी गई जानकारियां दस्तावेज मोहैया कराए हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ने PAYTM PAYMENT BANK  के अफसर से इस बात की कहां हैं |

इस बात की जानकारी ली और अगले हफ़्ते तक मुहैया कराने कहा है | पेटीएम पेमेंट बैंक के Shear  किए गए दस्तावेज से जानकारी से प्रथम दृष्टि का फेमा उल्लंघन का मामला नजर नहीं आ रहा है | एक दिन पहले ही इस तरह की खबरें आई थी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ED ने कथित pemha  उल्लंघन का केस दर्ज किया है।

पेटीएम ने क्या सफाई दी |

पेटीएम से जानकारी देते हुए कहा ED ने कुछ डॉक्यूमेंट मांगे थे जिन्हें कंपनी दे दिया है | कंपनी ने यह भी कहा है पेटीएम की सब्सिडी और एसोसिएट  पेटीएम पेमेंट्स बैंक को EDअथॉरिटी से कस्टमर के इनफॉरमेशन डॉक्यूमेंट की मांग की है। हालांकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की यह सफाई ज्यादा काम नहीं आई |

पेटीएम पेमेंट बैंक का Shear का हाल |

गुरुवार 15 फरवरी को गिरावट दिखाई दी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के के अफसर से ed के पूछताछ खबरों shear फिर से टूट गया 5  फ़ीसदी का लोअर सर्किट लग गया  |असल में एक दिन पहले एक्सचेंज जो ने सर्किट लिमिट घटकर 5% कर दिया था  | इससे पहले पेटीएम के शेरों के 10% फ़ीसदी की सर्किट लिमिट थी इससे पहले पेटीएम के सर्किट को घटकर 20% कर दिया गया था |

यही वजह रही कि गुरुवार को पेटीएम की shear  5 फ़ीसदी 325. 05 पर आ गया | 1 फरवरी से पेटीएम के इन्वेस्टर भारी नुकसान पर आ गए हैं  | 31 जनवरी को पेटीएम का मार्केट क्या है 36करोड रुपए था | जबकि 15 फरवरी को  घटकर 20645 करोड़ आ गया है यानी 15 दिन में ही इन्वेस्टर के 27691 करोड़ डूब गए हैं |

NOTE :- 

जब भी कोई शेर बुरी तरह से गिरावट का शिकार होता है तो उसको एक्सचेंज उसकी सर्किट लिमिट को घटा देते हैं |

कितना स्टैक है ,विजय शर्मा के पास |

विजय शर्मा के पास कम्पनी में अभी 19.4 फ़ीसदी स्टेक है ,इतना ही नहीं विजय शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट बैंक में उनका कंट्रोलिंग 51% का स्टेक  है | Shear में आई तेज गिरावट से विजय शर्मा के वेल्थ में काफी गिरावट आई है  |

पेटीएम को सब्सक्राइब से बाहर निकालने के लिए विजय शर्मा की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी |  देखने वाली बात यह होगी कि पेटीएम कब इन मुश्किलों से निकल सकता है ,और जो इन्वेस्टर शेयर में घाटे का सामना कर रहा है। उन्हें मुनाफा में आने के लिए कितना समय लग सकता है |

आने वाले समय में पेटीएम की इन्वेस्टर सरवाइव कर सकता है कि नहीं  | दिखने वाली बात यह होगी कि पेटीएम इन मुश्किल से निकलकर कब पटरी में दौड़ेगी जो इन्वेस्टर पेटीएम के घाटे में चल रहे हैं उसको मुनाफा कमाने में कितना समय लगेगा

Also Read :-

Online ट्रांजैक्शन पर RBI ने किया बड़ा बदलाव।

पेट्रोल डीजल भरने से पहले ये चीज जरुर चेक कर ले नहीं तो ?

 

 

Leave a Comment