Online Payment करने से पहले ये बात जरूर जान ले.

जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, ना पैसा निकलता नहीं है सिर्फ आपके फोन पर मैसेज जाता है,और आपके पास से पैसा कट जाता है और दूसरी person के अकाउंट में पैसा जमा हो जाता है |

जरा आप सोच कर देखिए अगर आप 1000 प्रतिदिन निकलते हैं ,पूरे इंडिया में 140 करोड़ का आबादी है समझ लीजिए कि एक दिन में ट्रांजैक्शन कितना होगा | पूरे विश्व भर में भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट होता है। ऑनलाइन पेमेंट करने कि भारत सरकार सलाह देती है क्योंकि भारत सरकार ₹100 नोट छापने में 18 रुपए खर्च होता है, इसलिए भारत सरकार ऑनलाइन पेमेंट करने की सलाह देती है ,आईए जानते हैं Online  payment के बारे में |

Online Payment किस किस के अंदर आता है |

अगर आप डिजिटल लेनदेन करते हैं ,तो आप(NPCI )के अंदर आते हैंNPCI  के अंदर यह सभी ट्रांजैक्शन आते हैं ,जैसे कि फोन पे गूगल पे अमेजॉन फ्लिपकार्ट या अदर डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप NPCI  के तहत आते हैं |

BANK ONLINE PAYMENT कोन कोन आत है |

अगर आप बैंक में लेनदेन करते हैं ,तो आपकी निगरानी बैंक रखता है बैंक में आप लेनदेन पैसा निकालने में या पैसा डालने में कर सकते हैं,अगर आप एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड उसे करते हैं तो आपकी निगरानी बैंक करता है क्योंकि जितने भी ट्रांजैक्शन एटीएम से होता है सब की जानकारी बैंक हो के पास होता है|

Online Payment करने पे case back क्यू मिलता है |

आपने देखे होंगे एक्सिस बैंक पे फोन या कुछ भी खरीदते हैं, तो आपको 10% से 15% का कैशबैक मिलता है जानते हैं क्यों क्योंकि, बैंक वाले अपनी और आकर्षित करने के लिए अपने यूजर्स को कैशबैक देते हैं ,कैश बैक को जब आप प्राप्त करते हैं, तो आपको कहीं कहीं कुछ पैसे मिलते हैं, नहीं तो कुछ COINE  मिलते हैं, इस CONINE  USE करके आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं |

Online Payment करने के लिए क्या-क्या होनी चाहिए |

  • SMART PHONE /TABLET 
  • SIM CARD 
  • BANK ACCOUNT 
  • ATM CARD 
  • REGISTRATION PHONE NOUMBER

यह सभी चीज आपके पास होनी चाहिए तब आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं |

ऑनलाइन पेमेंट करने से क्या फायदा होता है |

ऑनलाइन पेमेंट करने से बहुत कुछ फायदा मिलता है, क्योंकि जब आप बैंक में जाते हैं तो आपको फॉर्म फिल करना पड़ता है, लेकिन आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं ,तो आपको कोई फॉर्म फिल नहीं करना पड़ता है, और आप डिजिटल ट्रांजेक्शन आसानी से एक दूसरे के पास पैसा लेनदेन कर लेते हैं ,ऑनलाइन पेमेंट करने से बहुत कुछ फायदा मिलता है,

क्योंकि जब आप बैंक में जाते हैं, तो लंबे कतर में लाइन में लगना पड़ता है, और आपको फॉर्म फिल करना पड़ता है ,ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको कुछ कैशबैक के रूप में पैसा भी मिलता है ,और आपको लंबे कतर खड़े नहीं होना पड़ता है |

ऑनलाइन पेमेंट किस-किस क्षेत्र पर आप कर सकते हैं |

इंडिया में लगभग आज की डेट में सब कुछ ट्रांजैक्शन ऑनलाइन हो रहा है, चाहे बिजली बिल हो या गैस का बिल हो या वॉटर बिल हो या खाने का बिल हो या कोई सा भी चीज आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं ,ऑनलाइन पेमेंट पेट्रोल पंप फेमी उपलब्ध है ,दुकान घरों में डॉक्टर के घरों में उपलब्ध है |

Online Payment कैसे करें |

ऑनलाइन पेमेंट आप कई तरीके से कर सकते हैं, जैसे कि फोन नंबर से भी आप पेमेंट कर सकते हैं QR कोड से भी आप पेमेंट कर सकते हैं UPI  आईडी से भी कर सकते हैं |

Online Payment कहां नहीं होता है |

ऑनलाइन पेमेंट आप मंदिर या मस्जिद या गुरुद्वारा में आप नहीं कर सकते हैं, वहां ऐसी FACILITY  उपलब्ध नहीं होती है,हालांकि कहीं-कहीं पूजा स्थलों में ऑनलाइन पेमेंट की फैसिलिटी होती है, लेकिन ज्यादातर मंदिरों और मस्जिद में नहीं होती है |

Also Read:-

Leave a Comment