frooti कैसे बना 8000 करोड़ का Brand..

 

frooti कैसे बना 8000 करोड़ का Brand..:Frooti शायद कोई ऐसा भारतीय नहीं होगा जो फ्रूटी का नाम जानता हो,पिछले साल 4000 करोड़ की सेल थी यानी 11 करोड़ प्रति दिन कमाता है,Frooti product Parle agro company का है,ये पार्ले वह नहीं है जो 20-20 Parle-G बनती है |

नहीं ये वह पारले-जी है, जो बिसलेरी का पानी का बोतल बनाते हैं,लेकिन ये पार्ले तीनों बहने की है, परले एग्रो का कर्ताधर्ता तीन बहने हैं, तीन बहनों का नाम सोना अलीशा नाडिया चौहान है,ये तीनों बहने पार्ले एग्रो के मार्केट ऑफीसर है|

जब इन्होंने parle agro ज्वाइन किया 2003 मैं इनकी उम्र मात्र थी 17वर्ष पार्ले agro सेल थी मात्र 300 cr सेल को लेकर आ गई 8000 cr पे ,लेकिन अकेले सेल है frooti कि 4000 Cr,इस company के दूसरे product है, जैसे BailleyWater,Fizz, ये इसी ग्रुप के prodict हैं |

आप सोच रहे होंगे कि Parle -G  20-20 crack Jack, Monaco ये आप कहा से नई चीज ले के आ गए,सुनिए सर Parle-G का history इस ऑर्टिकल में जानेंगे |Parle Agro कब चालू हुआ था इसके तीन टुकड़े हुए कोन -कोन सा group को कोन कोन स्मालता हैं कोन कोन सा group कोन product बनता हैं |

Parle Group का आगे पीछे सब जानेंगे और Frooti कब लंच हुआ।

इतनी बाजार के भीड़ में अलग पहचान बनाए और  4000 करोड़ की SALE कर रहा है,Parle ग्रुप की शुरुआत हुई 1929 में  शुरुआत मोहनलाल चौहान ने की  विले पार्ले में शुरुआत में इस कंपनी का काम था Brade rusk ये सब बनाता था |

लेकिन मोहनलाल चौहान ने 10 साल तक काम किया बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली, बड़ी सफलता मिली 1939 में बिस्कुट बनाने का काम चालू किया, आपको Parle-G का काम चालू किया लेकिन यह बाजार में नहीं भेजते थे only supply to British army 1947 में देश आजाद हो गया तब ब्रिटिश Army क्या करेगा अब खुला भेचो |

उसे समय में जो बिस्किट चला करते थे ,वह ग्लूकोस बिस्किट चला करते थे, मोहनलाल चौहान ने  कहां विदेशी बिस्कुट खा रहे हो देसी बिस्किट खाओ तभी आ गया Parle-g बिस्किट का भोकाल

और मोहनलाल ने Parle-G  बिस्किट को बेचना चालू कर दिया और धीरे-धीरे काफी पॉपुलर ब्रांड बन गए Parle-G ,उसे समय में कोको कोला थोड़ी मोरी लोग जानते थे, 1977 में मुरारी  देसाई के गवर्नमेंट में कोकोकोला को इंडिया से BAN कर दिया एकदम इंडिया से बाहर निकाल दिया दूसरे देश में भेज दिया ,जब इंडिया से बाहर कोकोकोला चले गए तब उसे समय मोहनलाल चौहान ने तीन प्रोडक्ट लॉन्च किया जिसका नाम था gold spot thumbs up frooti , अब तक मोहनलाल चौहान की कहानी सीधी चल रही थी लेकिन एक फिर नया मोड आ गया |

 

 

 

 

मोहनलाल चौहान के कितने बेटे थे | 

मोहनलाल चौहान के पांच बेटे थे ,उसमें से सबसे छोटे बेटे का नाम था जयंतीलाल चौहान उन्होंने कहा भैया इन चार भाइयों का लाइफस्टाइल अलग है मेरी अलग है, मेरे को कुछ करने का है |

जयंतीलाल चौहान ने खुद का व्यापार करना चालू किया उसे व्यापार का नाम “Parle agro product” जिसका नाम है फ्रूटी और अब बच गए चार भाई चार भाइयों में फिर और एक भाई अलग हो गए जिसका नाम था रमेश चौहान |

रमेश चौहान कौन सा प्रोडक्ट बेच रहा है |

रमेश चौहान बिसलेरी का बोतल का प्रोडक्ट भेच रहा है ,अब बच गए तीन भाई तीनों भाइयों ने एक प्रोडक्ट लॉन्च किया जिसका नाम था परले इस पारले प्रोडक्ट के अंतर्गत पारले-जी 2020 Manaco क्रैक जैक kishimi Bar

Parle agro कौन-कौन प्रोडक्ट :- परले एग्रो के अंतर्गत तीन प्रोडक्ट आता है ,जिसका नाम है Frooti, Bailley , fizz  लेकिन बिसलेरी का बोतल सिर्फ एक भाई का प्रोडक्ट है ,Parle-G 20-20  Monaco crack Jack kisme bar yah char product सिर्फ एक भाई का हैं ,अब आपका कंफ्यूजन दूर हो चुका  होगा कौन भाई कौन-कौन प्रोडक्ट भेते हैं |

Frooti कब लांच हुई |

फ्रूटी 1984 में लांच हुई ,लॉन्च होते हुए मार्केट में पूरा छा गए थे बहुत सारे कारण थे

पहला कारण :-

Packaging innovation,उस समय कोल्डरिंग कांच के बोतल में आता था ,पीयो और दुकान में रख दो लेकीन parle ने एक pect लांच किया जिसमे प्लास्टिक का लॉन्च किया वो जो प्लास्टिक का पेट्रा फैक्ट्स था वो ग्रीन बोतल था |

इनका सक्सेस का राज्य था FRIST MOBER ASVANTAGE

Second chose:-इंडिया का फेवरेट प्रॉडक्ट को इंडिया में Mango का टोफि लॉन्च करेगा तो वो हिट हो जाएगी, आप बाजार में ऐसी कोई दुकान नहीं होगो जो आपको mango 🥭  ना मिले |

जो दुकान मैंगो का प्रोडक्ट देता है ,वो दुकान आपने आप में सफल हैं so mango India का फेवरेट हैं उसी fleber में लंच किया |

Third point :- इस ड्रिंक को मार्केट में ऐसे लॉन्च किया गया यह आम के जूस है, यह बच्चों का ड्रिंक है ,पहले बच्चों कहते थे, हम सब पिलाओ लिम्का पिलाओ यह सारे ऐसी चीज थी जो बच्चों को हेल्थ के नहीं है |

बच्चे कह रहे हैं आम का जूस बच्चे आगे से मांग रहा है,Foorti ने टारगेट किया पहले बच्चों से उसके बाद बड़े-बड़े सब भी foorti पीना पसंद करते हैं,इस तरह से प्रोडक्ट सक्सेसफुल हुआ लेकिन पता है ,कि इसलिए धीरे-धीरे फ्रूटी मार्केट में छा गया ,फ्रूटी 2023 के करीब 300 करोड़ तक पहुंच गया |

इस कंपनी ने 2003 में फिर एक बदलाव लाया प्लास्टिक की जो बोतल दी सबसे पहले इन्हीं कंपनी ने दी ,कुछ समय तक देखा जाए फ्रूटी सक्सेसफुल कंपनी थी लेकिन बहुत लिमिटेड लेवल पर मात्र 300 करोड़ की टर्नओवर थी |

Nadia Chauhan कब एंट्री  हुई | (frooti कैसे बना 8000 करोड़ का Brand.. )

Nadia चौहान की एंट्री 2003 में हुई वह तब 17 साल का था हालांकि पहले ही अपने पापा के साथ 11 साल का था तब स्कूल से ऑफिस जाया करता था ,मोहनलाल चौहान के तीन बेटी थी बेटा एक भी नहीं था ,इसलिए Nadia  चौहान को 11 वर्ष में स्कूल से ऑफिस ऑफिस से फैक्ट्री ले जाया करते थे |

मारवाड़ी लोग की एक खासियत बात है यह नौकरी पर कम भरोसा करते हैं ,और बिजनेस पर ज्यादा फोकस करते हैं,Nadia चौहान ने 17 साल की उम्र में अपनी कंपनी की फुल चार्ज संभाल ली

Nadia चौहान की पहली डिसीजन क्या था |

पहले फ्रूटी ग्रीन कलर का आता था, लेकिन Nadia चौहान ने उसे पैकेट का कलर ही चेंज करके हेलो (yelllow )कर दिया ताकि ज्यादा सप्लाई हो,जो भी जानती हैं फ्रूटी को yellow को पैकेट के नाम से,अब जितने भी पैकेट आता है यह सिर्फ येलो पैकेट में आती है |

2004 में क्या लांच किया :- 2004 में समोसा पैक लॉन्च किया जो सिर्फ दुकानों में ढाई रुपया का आता था, जिसके पास कम पैसे हैं ,वह इस प्रोडक्ट को आसानी से खरीद लेता था,लेकिन इनका  रूलर एरिया में बहुत ज्यादा sale  होने लगा |

Foorti बच्चों से कैसे बड़े में आए :-पहले फ्रूटी सिर्फ बच्चे ले रहे थे, लेकिन इसका तो मार्केट में भी और ज्यादा बढ़ाना था, सीधा ही इस प्रोडक्ट को सेलिब्रिटी से प्रचार करवा दिया, ताकि हम जनता  सके इस फ्रूटी को सब कोई पीता है |

आलिया भट्टm अल्लू अर्जुन mशाहरुख खान, इसका ऐड करते हैं,धीरे-धीरे  rate 300, 600 , 700, 800, 1500, 8000 तक भी पहुंच गया  ,लेकिन फ्रूटी कंपनी वाले को फिर से एक टेंशन आ गई 95% कस्टमर फ्रूटी वाले का है |

लेकिन फ्रूटी कंपनी वाले को फिर एक टेंशन आ गई 95% कस्टमर फ्रूटी पीते हैं खुदा ना खस्ता कुछ हो गया तो यह कंपनी तो ले देखे बैठ जाएंगे ,इसी में एक और प्रोडक्ट लॉन्च किया जिसका नाम था fizz |

एग्रो कंपनी ने सोचनी लगा कि एक कस्टमर पर भरोसा नहीं करना चाहिए ,आपकी 10 करोड़ सेलिंग है 9 करोड़ एक जगह से आती है, यह बात पूरा पूरी गलत है ,कल के दिन में वह कस्टमर मुकर गया तो आपकी वाट लग जाएगी |

Fizz लॉन्च कब किया हुआ |

एप्पल का प्रोडक्ट लॉन्च किया जिसका नाम था fizz  अपने गौर किया होगा ,FIZZ का बोतल की डिजाइनिंग पूरे बाजार में नहीं है,और दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च किया BailleyWater नाम से जो वाटर का बोतल आता है वह भी इसी कंपनी का है |

BailleyWater  सेल  1 हजार करोड़ की करते हैं parle Agro प्रोडक्ट की tottel सेल जो होती थी 95% घाट के 48% आ गया है 52 परसेंट बाकी सारे प्रोडक्ट भी बिकने लगे,टोटल 8000 करोड़ की परले एग्रो की सेल है ,उसमें से फ्रूटी की 4000 करोड़ की सेल है, ,1 हजार है BailleyWater  की और FIZZ की और बाकी 3000हजार छोटे-मोटेproduct की

Also Read :-

आखिर Middel क्लास के लोग गरीब क्यों होते जा रहे हैं ?
आखिर जिओ कैसे बना ब्रह्मास्त्र ?
रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया ?


Community-verified icon

Leave a Comment