क्यू भारत सरकार ने sim card पे नया Rule लगाया ?

1 दिसंबर 2023 से सिम खरीदने वाले और सिम बेचने वाले को नया नियम का पालन करना पड़ेगा,सिम का नया नियम 1 अक्टूबर 2023 को शुरू होने वाला था लेकिन भारत सरकार ने इसे 1 दिसंबर 2023 को यह नया नियम लागू होगा ,सिम पर नया  Rule क्या है, और क्यों आईए जानते हैं, कौन सा नया नियम सिम पर लागू किया जाएगा |

आप लोगों को पता होगा कि, जब भी सिम पर फ्रॉड होता है, तो उसको पुलिस वेरीफाई करता है तो पता चलता है कि वह आदमी दुनिया में है ही नहीं है, उसकी डेथ हो चुकी है, लेकिन वह सिम क्यों चल रहा है ?

ऐसे बहुत सारे फ्रॉड है जो सिम के स्कैम से बचने के लिए सरकार ने नया रूल जारी किया है|

 Sim Card कितने प्रकार के सिम होते हैं |

सिम चार प्रकार के होते हैं |

  1. Full Sim  जिसका साइज 85 mm x 53 mmहोता है, (यह सिम देखने में आपको एटीएम कार्ड जैसा लगता है |)
  2. Mini sim मिनी सिम का साइज 25 mm X15 mm होता है।
  3. Micro sim card का साइज 15 mm 12 mm है।
  4. Nino sim card का साइज 12.3mmX 8.8 MM  होता था यह सिम नाखून का आकार जैसा होता |

 

 E sim card क्या होता है|

E sim card  डिजिटल सिम कार्ड होता है, जो एक की फिजिकल सिम कार्ड की तरह फोन पर इस्तेमाल किया जाता है, इसका वर्चुअल सिम कार्ड भी कहा जाता है,इस सिम को एक डिजिटल फाइल की तरह स्टोर भी किया जाता है |

इस सिम का लाभ उठाने के लिए आपको फोन में डाउनलोड करना पड़ेगा,इस सिम को आप स्मार्टफोन या टैबलेट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं ,जिससे उपयोगकर्ताओं को कई लाभ होते हैं |

इस सिम की खास बात यह है, कि जब भी आपका फोन चोरी होगा तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि चोरी करने वाले जो चोर हैं पहले फोन पर सिम हुआ करता था लेकिन अब फोन पर ऐप डाउनलोडिंग करना पड़ेगा |

 

 

E sim card  की खास बात क्या-क्या है |

जब आपका फोन चोरी हो जाएगा तो आप इस सिम के मदद से चाहे आपका फोन ऑफ हो या ऑन हो आप लोकेशन को आसानी से पता कर सकते हैं, इस सिम को आप जब न्यू फोन लेते हैं तो आपको एक फाइल डाउनलोडिंग करना पड़ेगा |

और आपका सिम है जो एक्टिवेट हो जाएगा और खास बात यह है, कि जब आपको ऑपरेटर चेंज करना हो आपको सिम चेंज करने की जरूरत नहीं है ,आप लोग उसमें डायरेक्टली सॉफ्टवेयर के थ्रू स्विच कर सकते हैं |

E sim card New Rule 2023

  1. जब आप पहले सिम खरीदते थे तो दुकानदार आपको आपसे आधार कार्ड या पैन कार्ड वेरिफिकेशन के लिए लेता था और आपको सिम दे देता था लेकिन उसमें कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होता था

2. अगर इस सिम पर पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है तो 10 लाख की जुर्माना E telicom कंपनी पर लगाया जाएगा चाहे एयरटेल हो या जिओ हो इन कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा |

3. Demograohic Data collection:-पहले सिम कार्ड सिर्फ आधार कार्ड से मिल जाता था लेकिन इस सिम कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको घर का बायोडाटा देना पड़ेगा तब आप Esim कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |

4. Bulk sim card issuance :-Bulk Sim card  वह होता है, जो कस्टमर बिजनेस के तौर पर use करते हैं,  लेकिन बिजनेस के अलावा अगर आप इस सिम कार्ड को नॉर्मल यूजर use  करते हैं, तो आपको एक आईडी प्रूफ में 9 सिम Allow होगा |

5. Sim card deactivation Rule:- इस रूल के माध्यम से आप 90 दिन तक सिम use  नहीं करते हैं ,तो आपका सिम बंद हो जाएगा , और दूसरे दिन में ही वह नंबर किसी और को Allow कर दिया जाएगा |

6. Penalties:-जो भी सिम को सेल करना चाहता है तो उसमें आपको 30 नवंबर तक अपने आप को रजिस्टर करवाना पड़ेगा तब आप सिम भेच सकते हैं ,अगर आप 30 नवंबर तक रजिस्टर नहीं करवा पाते हैं ,और बिना रजिस्टर का बेचते हैं तो आपको 10 लाख तक की जुर्माना भरना पड़ेगा और साथ में ही जेल भी जानी पड़ेगी |

 

सिम कार्ड के Rule  पर कस्टमर को तो कोई घाटा नहीं है,  लेकिन सिम कार्ड बेचने वाले और टेलीकॉम कंपनी को घाटा लगा है अगर यह बात पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है तो सेलर को और telicome  कंपनियां वाले को 10 लाख तक की पेनल्टी भरनी पड़ेगी

FAQ Sim Card

Q  सिम कितने प्रकार के होते हैं ?

ANS:-प्रीपेड और पोस्टपेड।

Q सिम का पूरा नाम क्या है ?

ANS:- सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Subscriber Identity Module)

Q भारत में सिम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

ANS:-मानक (पूर्ण आकार), मिनी, माइक्रो, नैनो, या ई-सिम

Q भारत का पहला सिम कौन सा है ?

ANS:-Giesecke & Devrient (1991)

Q भारत में सबसे सस्ता सिम कार्ड कौन सा है ?

ANS:-BSNL (Prepaid Plan)

Q एक सिम के कितने नंबर होते हैं ?

ANS:- 10 digits

  Q भारत का नंबर क्या है ?

ANS :-+91

Also Read :-

Leave a Comment