WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

College Dropout कैसे बना pharma king ?

College Dropout कैसे बना pharma king R C जानेजा ?

यह कहानी की शुरुआत होती है , 1980 में RC जानेजा LUPIN डॉक्टर के पास दवाइयां बेचा करते थे एक दिन ऐसे ही RC जानेजा मेडिकल स्टोर में बैठा था उसे मेडिकल स्टोर में एक कस्टमर आया उनके पास पैसे नहीं था दवाई खरीदने के लिए उसे कस्टम करने चांदी के गहने लेकर आया और दवाई खरीद के ले गया |

RC जानेजा के मन में एक ख्याल आया दवाई हम बेच रहे हैं  | आम आदमी के पास इतना पैसा नहीं है जो दवाइयां खरीद सके  | RC  जानेजा के मन में एक ख्याल आया कि, क्या कुछ ऐसा किया जाए जो दवाइयां आम आदमी के लिए सस्ता हो | इसी विचार को लेकर LUPIN कंपनी से जॉब छोड़ दी |

R C जानेजा की पहली कंपनी कौन थी |

1984 में अपने पार्टनर के साथ मिलकर  RC जानेजा ने बेस्टन कैंप कंपनी की शुरुआत की | 1984 में इस कंपनी की शुरुआत हुई और 1995 आते-आते इस कंपनी का टर्नओवर 8 करोड़ हो गई लेकिन दोनों पार्टनर में बकजक हो गई बकजक होने के बाद R C जानेजा ने इस कंपनी को अपने पार्टनर को दी | बदले में कंपनी को देने के बाद 50 लाख RC जानेजा को मिला | इस 50 लाख से आरसी जानेजा ने अपनी खुद की कंपनी क्रिएट किया

 

R C जानेजा  की खुद की कंपनी का क्या नाम है !

RC जानेजा  की अपनी कंपनी का नाम mankind Pharma उसे समय RC जानेजा  की भाई कॉलेज में पढ़ रहे थे, जिसका नाम था राजीव जानेजा और बोल भाई को कॉलेज  छोड़ो दोनों भाई मिलकर धंधा करते हैं |

आज इस कंपनी में 22000 से लोग ज्यादा काम करते हैं  | R C जानेजा ने इस कंपनी की शुरुआत मात्र तीन लोगों से की थी | जब कंपनी चालू हुई तो फर्म में स्पेशली प्रॉब्लम होती है लेकिन R C जानेजा ने टारगेट किया कि हम छोटे डॉक्टर को दवाइयां सील करेंगे |

 

 

 

R C जानेजा अपने प्रोडक्ट कहां पहले SALE किए थे !

क्योंकि मार्केट में ऑलरेडी बड़े-बड़े फार्मा कंपनियां बैठे हैं  |आरसी जानेजा ने उन कंपनियों की विपरीत में जाकर अपनी प्रोडक्ट बेचने चालू किया R C जानेजा  जो पहले गांव में ₹50 में दवाई देता था वह R C जानेजा की कंपनी वही दवाई ₹25 में देता है |

धीरे-धीरे गांव में अपने प्रोडक्ट को फैलाना चालू कर दिया |

मैनकाइंड फार्मा वाले कंपनी पहले गए मेडिकल वालों के पास बोला जो बड़ी कंपनियां आपको मार्जिन दे रही है | हम आपको उससे ज्यादा मार्जिन देंगे एक प्रोडक्ट को लेने पर हम आपको एक प्रोडक्ट फ्री देंगे |

इस स्ट्रेटजी को चालू किया 2STATE  से लेकिन अब मैनकाइंड फार्मा कंपनी पूरे ऑल इंडिया में 2004 में छा गया | जब मैनकाइंड फार्मा कंपनी पूरे इंडिया में छा गया उसके बाद बड़े डॉक्टर को फॉलो किया |

Mankind Pharma इतनी जल्दी Boom कैसे क्या !

सबसे पहले इस कंपनी ने अपने ऐड दिखने चालू कर दिए टीवी में आपको पता है, भारतीय नॉर्मली संस्कारी बाजार रहे हैं | अपना ऐड टीवी पर कर दिया अपना ऐड दिखाने के लिए इस कंपनी वाले ने सेलिब्रिटी को चूज किया ताकि आम जनता यह सोच जो इतना बड़ा बड़ा सेलिब्रिटीUSED  करता है | सच में यह प्रोडक्ट यूजफुल ही होगा |

आज के समय में मैनकाइंड फार्मा कंपनी का सेल 97% डोमेस्टिक में जाती है और इंटरनेशनल में 3% USA  में जाती है  | R C जानेजा  ने अपनी कंपनी की शुरुआत मेरठ दिल्ली से किया था | R C जानेजा अभी फिलहाल तीन प्रोडक्ट चल रहा है R C जानेजा की टर्नओवर कंपनी की बात किया जाए तो 5000 करोड़ के आसपास में है |

Also Read :-
बिना ₹1 लगाए कमाए ₹3000 डेली का लोग देखकर बोलेंगे वह वह क्या बिजनेस है |
4500 रुपए लगाकर खुद का लघु उद्योग खोलें कमाई है महीने में लाखों का

Leave a Comment