WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रेन क्यों लेट होता है,एक ट्रेन को ही क्यों लेट करता है दूसरे ट्रेन को क्यों नहीं लेट जाता है ?

 

अगर आप इंडियन रेलवे में सफर करते हैं तो ट्रेन एक या दो घंटा लेट ही चलता है क्या कारण होता है जो ट्रेन लेट चलता है ?

 

IMG20221126152527 pexels-omkar-pandhare-3732475

 

ट्रेन लेट होने का मुख्य कारण क्या होता है ?

ट्रैक पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य हो लाइन पर लोकल ट्रेन का आगमन तथा मालगाड़ी का आगमन हो इसके कारण ट्रेन लेट हो जाता है, बताया जाता है कि  21फ़ीसदी ट्रेन  एसेट्स फ्लेयर यानी रेलवे का कोई सिस्टम फेल हो जाने से लेट होती हैं, इनमें सिग्नल का फेल होना इंजन फेल होना कैरिज और वैगन की गड़बड़ी या OHE (Over Head equipment)  वायर फेल होने का भी शामिल होता है इसलिए ट्रेन मुख्ता लेट होता है |

 

ट्रेन  कैंसिल क्यों करता है ?

ज्यादातर ट्रेन ठंड के मौसम में ट्रेन कैंसिल होता है ठंड के मौसम में तोंद पढ़ने सामने सिग्नल को नहीं दिखाई देता है ज्यादा ट्रेन मेल एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन कैंसिल कर देता है विज्ञान किताबों के अनुसार मानव देखने न्यूनतम दूरी देखने का लगभग 25 सेंटीमीटर है ,लेकिन लोको पायलट अपने सिग्नल को 600 से 700 मीटर दूरी में देख सकता है,

ज्यादा कोहरे में इसकी विजिबिलिटी 25 से 50 मी ही रहती है इसलिए लोको पायलट सिग्नल को नहीं देखा है इसके कारण अधिकतर ठंड में ट्रेन कैंसिल करता है |

also read :-       शुभम मिश्रा ने आज तक क्यों छोड़ा /shubhankar mishra…….

 

भारतीय रेलवे में ट्रेन को कैंसिल या रद्ध कौन करता है |

भारत रेलवे में जहां से ट्रेन चालू होता है, और जहां खत्म होता है, वहां दोनों स्टेशन मास्टर को सूचित कर दिया जाता है ,अपने Zone  को फिर वहां से zone सूचित करता है मिनिस्ट्री आफ रेलवे को फिर ट्रेन मिनिस्ट्री आफ रेलवे  (Indian railway minister) डिसाइड करता है कौन सा ट्रेन चालू रखना है और कौन सा ट्रेन रद्द करना है |

 

Howrah_Puri_Vande_Bharat_Express_standing_at_Bhadrak New_Variant_of_Vande_Bharat_Express_trains_at_Integral_Coach_Factory,_Chennai,_India

 

सबसे पहले भारत में ट्रेन कहां से कहां के बीच में चलाया गया था ?

सबसे पहले भारत में पैसेंजर ट्रेन चलाया गया था 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर से THANE के बीच में 34 किलोमीटर दूरी तय किया था जिसमें 14 डिब्बे और 400 पैसेंजर था इस इंजन में तीन इंजन जोड़ा गया था जिसका नाम साहेब सुल्तान और सिंह नामक तीनों इंजन द्वारा संचालित किया गया था

 

दुनिया में सबसे पहली बार इंजन किस देश ने बनाया था ?

पूरे विश्व में सबसे पहली बार इंग्लैंड ने बनाया था जिसका नाम स्टीम लोकोमोटिव इंजन था इस इंजन को बनाने में रिचर्ड नमक इंजीनियर ने बनाया

 

                                 Ministry of railway (In Hindi )

Name East
जॉन मथाई 15 अगस्त 1947 से 22 सितंबर 1948
N गोपाल स्वामी अय्यगर 1948 से 1952
लाल बहादुर शास्त्री 1952 से 1956
जगजीवन राम 1956 से 1962
स्वर्ण सिंह 1962 से 1963
H  C दशपप्प। 1963 से 1964
H K पाटिल 1964 1967
C M पूनचा 1967 से 1969
राम सुभाग सिंह 14 feb 1969 -21 nov 1969
पी गोविंदा मेनन 1969 से 1970
K हनुमान थैईया 1971 से 1972
ललित नारायण मिश्र 1973 से 1975
कमलापति त्रिपाठी 1975 से 1977
मधु दंडवत 1977 से 1979
कमलापति त्रिपाठी 14 jan 1980 से 2 nov 1980
केदार पांडे 1980 से 1982
प्रकाश चंद सेठी 1982 से 1983
A B A गनी खान चौधरी 1982 से 1984
बंसीलाल 1984 से 1986
मोहिसीना सिंह कीदवाई 24 जून 1986 से 21 अक्टूबर 1986

 

रामविलास पासवान 1986 से 1989
जॉर्ज फ्रिंडीश 1989 से 1990
जनेश्वर मिश्र 1990 से 1991
C K जाफर शरीफ 1991 से 1995
रामविलास पासवान 1996 से 1998
नीतीश कुमार 1998 से 1999
राम नाईक 6 अगस्त 1999 से 12 अक्टूबर
ममता बनर्जी 1999 से 2001
नीतीश कुमार 2001 से 2004
लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009
ममता बनर्जी 2009 से 2011
दिनेश त्रिवेदी 2011 से 2012
मुकुल राय 20 मार्च 2012 से 21 सितंबर 2012
C P जोशी 11 में 2013 से 16 जून 2013
मल्लिकार्जुन खरगे 2013 से 2014
D V सदानंद गोरा 2014 से 2017
पीयूष गोयल 2017 से 2021
अश्वनी वैष्णव 7 जुलाई 2021 से अब तक

 

 

FAQ Indian Railway 

Q भारत में रेल मंत्री पहली बार कौन बने थे ?

ANS:-जॉन मथाई

Q लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री कितना साल रहे थे ?

ANS:-5Year

 Q बनारस स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?

ANS:-पंडित दीनदयाल उपाध्याय

 Q भारत में कितना रेलवे जोन है ?

ANS:-19 ZONE

Q भारत में रेल मंत्री अभी कौन है?

ANS :-अश्वनी वैष्णव

 Q किस देश ने सबसे पहली बार रेल इंजन बनाया था?

ANS :-इंग्लैंड

Q भारत में ज्यादा कौन से मौसम में ट्रेन रद्द ज्यादा होता है ?

ANS:-ठंडी के मौसम

Q भारत में सबसे पहले बार ट्रेन कब चलाया गया था?

ANS:-13`APR 1853

Q भारत में सबसे पहली बार ट्रेन कितना किलोमीटर चलाया गया था?

ANS:-34km

Q भारतीय रेलवे में सबसे दूरी तय करने वाली ट्रेन का क्या नाम है ?

ANS :-विवेक एक्सप्रेस

Q पहली बार पैसेंजर ट्रेन को चलाने में कितना इंजन जोड़ा गया था?

ANS:-3 locomotive

 

 

also read :-

 

More For Information :- click here 

Leave a Comment