3 लाख पद खाली फिर भी इतनी वैकेंसी कम निकली !
लेकिन सरकार से रोजगार की अपेक्षा की जाती है इस समय ये बात निकाल कर आती है | सरकार ने इन्हें चलाने के लिए लोगों की आवश्यकता है | जिन्हें ( ( ALP )असिस्टेंट लोको पायलट कहते हैं | उनकी बहुत कम वैकेंसी डिक्लेअर की तो स्टूडेंट के मन में डर बैठता है ?
कहीं सरकार अपने स्तर पर कम ले रहे हैं और पदों के ऊपर प्राइवेट लोगों को भर्ती कर दिया जाए क्योंकि लोगों की जरूरत पड़ेगी ये तय है l लेकिन इतना काम पद में वैकेंसी क्यों निकाला है लगभग 3 लाख पद खाली है |
रेलवे के पास पेंशन देने का पैसा नहीं है |
रेलवे के पास लगभग 2.74 लाख पर खाली है जिसमें से 1.7 लाख से अधिक सुरक्षा श्रेणी में है | सूचना का अधिकार RTI के तहत एक अर्जी के जवाब में ये जानकारी मिली है | मध्य प्रदेश के RTI कार्यकर्ता चंद्रशेखर गोड द्वारा इस संबंध में जानकारी मांगे जाने पर रेलवे ने अपना जवाब में कहीं कीLavel 1 सहित ग्रुप डी में से 2.74 लाख पद खाली है इसमें सुरक्षा श्रेणी में कुल 1.70 लाख पद भी शामिल है |
इतना पद खाली है खाली रहने पर रेलवे तो चल नहीं सकता है | लोग तो आवश्यक होंगे लेकिन प्राइवेट लोग को इंवॉल्व करेंगे क्यों करेंगे जो व्यक्ति सरकारी नौकरी में काम करता है | उसको तो आपको पेंशन देना पड़ेगा | प्राइवेट काम में तो पेंशन नहीं मिलता है | तो क्या ये मान लिया जाए आने वाले समय में सरकार रेलवे को प्राइवेट करेंगे ये कुछ ऐसे प्रश्न है | जो लोगों के मन मे सवाल उठता है।
RTI मैं सामने आई ये जानकारी ?
RTI के जवाब में कहा गया है 1 जून अंतिम तक भारतीय रेलवे में ग्रुप सी Lavel -1 सहित की सुरक्षा श्रेणी में स्वीकृत मौजूदा और रिक्त पदों की कुल संख्या क्रमश 982037 ,804113 और 177924 है । रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे का हाल सीधे भारती शीघ्र पदोन्नित परिरक्षण के बाद नॉन कोर कर्मचारियों को मुख्य नौकरियों में स्थानांतरित करने का माध्यम से किया जा रहा है |
ऐसी स्थिति में लगभग 2.74 लाख पद वेकेंट है | इंडियन रेलवे के अंदर और उनमें से भी 1.7 लाख पद सेफ्टी के लिए खाली पद है | ये बात RTI के द्वारा पता चला है !
रेल मंत्री ने दी थी ये जानकारी |
दिसंबर 2022 में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने संसद को बताया था कि रेलवे में 3.12 लाख अराजपत्रित पद खाली है | सुरक्षा श्रेणी में रेल परिवलन सीधे तौर पर जुड़े कर्मी शामिल है | लोको पायलट, ट्रैक जॉइंट इलेक्ट्रिकल ,वर्कर सिग्नल, और असिस्टेंट लोको पायलट ,इंजीनियर टेक्नीशियन क्लर्क ,गार्ड मैनेजर ,स्टेशन, मास्टर और टिकट ,कलेक्टर जैसे पद शामिल है |महत्वपूर्ण पदों पर कर्मचारियों को मुद्दे रेलवे यूनियन द्वारा निरंतरण उठाया गया है |
स्टूडेंट इतना पदों पर नाराज क्यों जताई |
ALP असिस्टेंट लोको पायलट जिसका रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एग्जाम कंडक्ट करवाना है | उसका फॉर्म 20 जनवरी से भरने शुरू हो चूके 1 महीने तक ही फॉर्म भरे जाएंगे पदों के अंदर निकली वैकेंसी छात्रों के मन में सबसे बड़ा दुख हुआ मात्र 5696 वैकेंसी क्यों आई ?
क्योंकि करोड़ की संख्या में 10th पास आईटीआई किए हुए स्टूडेंट 12th पास ग्रेजुएशन किए हुए सभी स्टूडेंट इस एग्जाम को भरने का प्रयास करते हैं रेलवे की वैकेंसी में करो स्टूडेंट फॉर्म भरते हैं इतनी से लोगों को पद मिले | लाखों की संख्या में स्टूडेंट ट्विटर पर वैकेंसी पर लेकर इंक्रीज Trands कर रहा है |
2018 में जब ALP की वैकेंसी आई थी तब 64000 पोस्ट थे उसके बाद अब ALP की वैकेंसी आई है जिनमें केवल 5696 पोस्ट है | जबकि 4-5 सालों में ALP की कोई वैकेंसी नहीं आई है | (छात्रों की मांग बिल्कुल जायज है नियुक्ति बढ़ाना चाहिए )
Also Read :-
धोनी पर हुआ मानहानि केस दर्ज ?
कितना कमाने पर इनकम टैक्स लगता है |
धोनी ने इतना झूठ क्यों कहा था ?