22 की उम्र में ही बनी IAS ऑफिसर चंद्र ज्योति सिंह की क्या हैं सफलता का राज ?

22 की उम्र में ही बनी IAS ऑफिसर चंद्र ज्योति सिंह की क्या हैं सफलता का राज ?

UPSC  एक्जाम दुनिया में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है इस एग्जाम को पास करना आसान नहीं होता है।अगर आप मन में ठान लो कोई भी Exam बड़ा नहीं होता है पंजाब के रहने वाले चंद्र ज्योति सिंह ने ही सही स्टैजी की अपनाया और इस एग्जाम को एक ही अटेम्प्ट में क्वालीफाई करके दिखाया  |

 

चंद्र ज्योति ने अपनी पढ़ाई कहां से की 

ज्योति सिंह ने अपनी दसवीं बोर्ड की परीक्षा जालंधर पंजाब से किया था ज्योति सिंह का  Rank CGPA10 था ज्योति सिंह ने 12वीं का एग्जाम चंडीगढ़ के भवन विद्यालय से पास किया था इसमें इनका नंबर 95.4% अंक हासिल किया था

इसके बाद ज्योति सिंह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आ गए हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से सेंट स्टीफंस कॉलेज हिस्ट्री (HISTROY HON) ऑनर्स किया था इसमें उनका CGPE 7.75 रहा था

ज्योति सिंह ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद अपने गांव में 1 साल ब्रेक लिया था हालांकि ज्योति सिंह ने 2018 में इस की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी उन्होंने UPSC  परीक्षा ऑप्शनल विषय में इतिहास रखा था |

चंद्र ज्योति सिंह ने अपने स्टडी प्लान ऐसा बनाया की एक ही साल में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली चंद्र ज्योति सिंह 22 साल की उम्र में बन गई IAS  ऑफिसर

Also Read:- डीजल और पेट्रोल का दाम क्यू नहीं घट रहा भारत मै

 

IAS JYOTI
                                                          IAS JYOTI

 

चंद्र ज्योति सिंह दिन में कितना घंटा पढ़ता था ?

चंद्र ज्योति सिंह रोज दिन में 1 से 2 घंटा अखबार पढ़ती थी और नोट्स खुद बनाती थी चंद्र ज्योतिष सिंह कई मॉक टेस्ट देते थे और हर हफ्ते रिवीजन में ज्यादा से ज्यादा फोकस करते थे

 

चंद्र ज्योति सिंह की फैमिली बैकग्राउंड |

चंद्र ज्योति सिंह की माता-पिता पहले सेना  में कार्यरत थे चंद्र ज्योति सिंह का पिता का नाम दलबरा सिंह  रिटायरमेंट आर्मी है और मीना सिंह पहले सेना में कार्यरत थे अब फिलहाल में होम मेकर है |

 

चंद्र ज्योति की सक्सेस स्टोरी की कहानी |

चंद्र ज्योति दिल्ली से ग्रेजुएशन पास आउट करके की तैयारी करना शुरू कर दिया सब स्टूडेंट की तरह चंद्र ज्योति सिंह का भी हौसला टूट जाता था

लेकिन उनकी मां बहुत ज्यादा हौसला देती थी चंद्र ज्योति सिंह की मां प्रारंभिक परीक्षा लिखित परीक्षा में उनके साथ ही थी UPSC तैयारी करने वाले छात्रों से चंद्र ज्योति सिंह सा फार्मूला शेयर करती है |

  1. प्रतिदिन अखबार पढ़ना

2.करंट अफेयर्स को ज्यादा से ज्यादा फोकस करना और रिवीजन करना |

3. बेसिक्स के लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ना

4. सभी विषयों के लिए चुनी हुई किताबों को जरूर पढ़े

5. प्रीलिम्स के लिए मॉक टेस्ट पर ज्यादा फोकस करना

6 .मांस में आंसर राइट में ज्यादा फोकस करना

7. कोचिंग सेंटर घूमने की वजह सेल्फ स्टडी पर बहुत ध्यान देना

Also Read:-

अब आपका दीपावली और छठ नहीं छूट सकता है भारतीय रेलवे ने 300 ट्रेन का हरी झंडी दिखा दिया है जानिए पूरा डिटेल
क्यों भारत सरकार ने भेजा Drishti IAS , Unacademy,Byju’s सहित 20 कोचिंग सेंटर को नोटिस जानिए क्या है पूरा मामला ?
इंडिया क्रिकेट के मामले में क्यों आगे हैं अन्य देश का केसे हुआ बुरा हाल
चीन के इशारे नाच रहे हैं अब श्रीलंका क्यू 1लाख बंदर भेजना पड़ रहा है :जानिए कैसे

Leave a Comment