अब आपका दीपावली और छठ नहीं छूट सकता है?:-
बिहार झारखंड वासियों के लिए दीपावली और छठ नजदीक आने वाला है इसी को मध्य नजर रखती हुई भारत रेलवे ने 300 ट्रेनों का हरी झंडी दिखा दिया है |
दीपावली और छठ की खास त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने लोगों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी इस त्यौहार के सीजन में भारतीय रेलवे ने 300 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है | अगर ट्रेन का चार्ट भी बन जाए तो आपको कंफर्म सीट मिल सकता है
जब दीपावली और छठ आता है तो यात्रा करने के दौरान भीड़ में सीट पर बैठने के लिए लोग मारा-मारी करते हैं,जब दीपावली और छठ आता है तो ट्रेनों में काफी भीड़ नजर आता है ,त्योहारों के आसपास घर जाने के लिए लोग कई महीने से पहले अपना टिकट बुक कर लेते हैं |
जिसमें अधिकतर लोग अपने घर ही नहीं पहुंच पाते हैं ,और उन्हें अपने परिवार वाले के साथ दीपावली और छठ पूजा नहीं मना पाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा
इस त्यौहार में भारतीय रेलवे कभी भी 300 ट्रेन चला सकते हैं |
जिसमें लोगों को ना तो भीड़ का सामना करना पड़ेगा ना ही लड़ने की सामना करना पड़ेगा अगर आप दीपावली और छठ देखना चाहते हैं तो भारत रेलवे में 13 जून पर ट्रेन चलाई जाएगा लिस्ट को पूरा डिटेल से देख सकते हैं |
- पूर्व मध्य रेलवे में 42 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 256 बार अप डाउन करेगा |
2. मध्य रेलवे में 14 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 50 बार अप डाउन करेगा |
3. पूर्वी तट रेलवे में 12 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 104 बार अप डाउन करेगा |
4. उत्तर रेलवे में 34 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 114 बार अप डाउन करेगा |
5. पूर्वी रेलवे में 4 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 21 बार अप डाउन करेगा |
6. पूर्वोत्तर रेलवे में 22 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में बराबर112 अप डाउन करेगा |
7. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में 22 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 120 बार अप डाउन करेगा |
8. दक्षिण रेलवे में 10 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 29 बार अप डाउन करेगा |
9. उत्तर पश्चिम रेलवे में 12 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 608 बार अप डाउन करेगा |
10. दक्षिण मध्य रेलवे में 18 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 202 बार अप डाउन करेगा |
11.दक्षिण पूर्व रेलवे में 8 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 32 बार अप डाउन करेगा |
12. दक्षिण पश्चिम रेलवे में 11 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 13 अप डाउन करेगा |
13.पश्चिम रेलवे में 36 ट्रेन चलाया जाएगा जो त्योहारों में 631 बार अप डाउन करेगा
Also Read:-
- क्यों भारत सरकार ने भेजा Drishti IAS , Unacademy,Byju’s सहित 20 कोचिंग सेंटर को नोटिस जानिए क्या है पूरा मामला ?
- इंडिया क्रिकेट के मामले में क्यों आगे हैं अन्य देश का केसे हुआ बुरा हाल
- चीन के इशारे नाच रहे हैं अब श्रीलंका क्यू 1लाख बंदर भेजना पड़ रहा है :जानिए कैसे
दीपावली और छठ पूजा के शुभ अवसर पर चलाया गया रेल का टिकट बुक कैसे करें ?
इन ट्रेनों को आप नजदीकी रेलवे स्टेशन से बुक कर सकते हैं या IRCTC के वेबसाइट में जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं या IRCTC के मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं |
किराया की बात किया जाए तो पहले के ट्रेन से के मुताबिक ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है अगर आप टिकट बुक करते हैं तो नीचे दिए गए इमेज को एक बार जरूर देखें ले
In order to clear extra rush of passengers during Deepawali and Chhath Puja Festivals, Northern Railway has planned to run the following Festival Special Trains as per schedule given below:-#FestivalSpecialTrains2023 pic.twitter.com/eQcKAa6iGd
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 21, 2023
दीपावली के शुभ अवसर पर नॉन बंदे भारत |
मुंबई से बिहार के लिए और दिल्ली से बिहार के लिए छठ के समय में भीड़भाड़ को कम करने के लिए स्लीपर वाला वंदे भारत ट्रेन चलाने के बारे में सोचा जा रहा है|
Festival special ट्रेन में कोन डिब्बा ज्यादा होगा |
फेस्टिवल स्पेशल में यह डब्बा ज्यादा सेकंड सिटी को ज्यादा देखने को मिलेगा हालांकि यह डिपेंड करता है कौन स्टेट से ट्रेन आ रहा है और कौन स्टेशन स्टेट से ट्रेन जा रहा है उसी के अनुसार यह कोच लगाया जाता है |
दिल्ली से बिहार आने वाले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन |
ट्रेन नंबर 05532 आनंद विहार से खुलेगी बिहार के रक्सौल जंक्शन पहुंचेगी ये सप्ताह में 2 दिन चलेगा ये ट्रेन 21-10-2023 को खुलेगा और दो 12 2023 को बंद हो जाएगा ।
ट्रेन नंबर 04066 आनंद विहार से चलकर पटना की ओर जाएगी यह ट्रेन सप्ताह में मात्र चार दिन चलेगा Mon,Thu,Tue,Fri, यह ट्रेन 6 -11- 2023 से शुरू हो जाएगी और एक 12 2023 में बंद हो जाएगी |
ट्रेन नंबर 04010 आनंद विहार से चलकर जोगबनी की ओर जाएगी यह ट्रेन सप्ताह में मात्र एक दिन आनंद विहार से चलेगा और जोगबनी से मात्र एक दिन चलेगा इस ट्रेन की स्टार्टिंग 7/11/2021 को होगा और खत्म 30 11 2023 को बंद हो जाएगा |
ट्रेन नंबर 01664 आनंद विहार से खुलकर सहरसा की ओर जाने वाली यह ट्रेन सप्ताह में मात्र आनंद विहार से एक दिन चलेगा और सहरसा से एक दिन चले एक दिन चलेगा इस ट्रेन की शुरुआत 7.11.2021 को शुरुआत होगा और 3011 2023 को बंद हो जाएगा
पंजाब से बिहार की ओर आने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 4678 फिरोजपुर से चलकर पटना की ओर जाएगी यह ट्रेन सप्ताह में मात्र एक दिन पटना से चलेगा और एक दिन फिरोजपुर से चलेगा इस ट्रेन की स्टार्टिंग टाइम 25 7 2023 है और 30.11.2023 को बंद हो जाएगा |
ट्रेन नंबर 05733 अमृतसर से चलकर कटिहार की ओर जाएगी यह ट्रेन सप्ताह में मात्र एक दिन अमृतसर से चलेगा और एक दिन कटिहार से चलेगा इस ट्रेन का स्टार्टिंग टाइम है 28 10 2023 और28.12.2023 से बंद हो जाएगा
ट्रेन नंबर 05578 अंबाला कैंट से चलकर सहरसा की लिए रवाना होगी यह ट्रेन सप्ताह में मात्र एक दिन सहरसा से चलेगा और एक दिन अंबाला कैंट से चलेगा इस ट्रेन का स्टार्टिंग टाइम 26 11 2023 है और एंडिंग टाइम 10.12.2022 है |
FAQ
Q ट्रेन में अतिरिक्त कोच कब जोड़ा जाता है ?
ANS:-अधिक मांग होने पर
Q भारत में विशेष किराया वाली ट्रेनें कौन सी हैं ?
ANS:- प्रीमियम स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है |
Q क्या स्पेशल ट्रेनें रद्द हो जाती हैं ?
ANS:-विशेष ट्रेन के टिकट सामान्य ट्रेन के टिकटों की तरह ही रद्द और रिफंड किए जाते हैं |
Q क्या थर्ड एसी में खाना मिलता है ?
ANS:-थर्ड एसी कोच में नहीं मिलेगी |
Q भारत में सबसे ज्यादा चलने वाली ट्रेन कौन सी है ?
ANS:-Vande Bharat Express
Q भारत में सबसे महंगा ट्रेन कौन सा है ?
ANS:-महाराजा एक्सप्रेस
Q भारत में कौन सी ट्रेन खाना फ्री देती है ?
ANS:-दुरंतो, राजधानी, शताब्दी
Q कौन सी ट्रेन का कोच सबसे अच्छा है ?
ANS:-1AC और 2AC कोचों के विपरीत, 3AC