WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्यों बंद करने जा रहा है जियो 2G 3G नेटवर्क |

रिलायंस जिओ चाहती है, कि बंद हो जाए 2G – 3G का नेटवर्क यानी आप 2G -3G नेटवर्क USE कर रहे हैं ,तो आपको अपग्रेड करना पड़ेगा 4G या 5G पर रिलायंस जिओ के अलावा सभी टेलीकॉम कंपनी यही चाह रही है, लेकिन क्यों चाहती है टेलीकॉम कंपनी 3G -4G नेटवर्क बंद करना आईए जानते हैं |

क्यों बंद करने जा रहा है जियो 2G 3G नेटवर्क |

दरअसल टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने सरकार को देश में 2G -3G नेटवर्क सर्विस बंद करने का सुझाव दिया है | Realince jio ने मौजूदा यूजर्स को 4G 5G नेटवर्क पर शिफ्ट करने की सलाह दी है, रिलायंस जिओ का कहना है कि ऐसा करने से गैर जरूरी नेटवर्क कास्ट बचाई जा सकेगी और जाहिर तौर पर इसे 4G और 5G   UPGRAT करने वाले की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी | ऐसा केवल सिर्फ जियो ही नहीं है इसके अलावा और सी कंपनी 2G 3G को लेकर सुझाव दे रहे हैं |

Vodafone -idea बंद करेगी 2G 3G नेटवर्क |

इस मामले मेंVODAFONE -IDEA का कहना है ,कि 2G 3G फास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी मैं एक बैरियर की तरह है | जो डिजिटल डिवाइस बढ़ाते हैं और 5G इकोसिस्टम पर इफेक्ट डालता है ,इसके साथ नेटवर्क को चलाने में गैर जरूरी कास्ट लगती है | इस मुद्दे में फिलहाल जिओ ने सरकार को पॉलिसी बनाने की बात की है, हालांकि यह नहीं है कि कंपनियां सरकार को सुझाव देने में लगी है |

क्यों मांगी TRAI ने सुझाव

हाल ही में ट्राई ने डिजिटल ट्रांसपोर्टेशन थ्रू 5G इकोसिस्टम नाम से एक कंसल्टेशन पेपर जारी कर टेलीकॉम ऑपरेटरों की सलाह मांगी थी जिसके जवाब में इन कंपनियों ने अपनी बात सामने रखी थी जिसमें जिओ ने ट्राई को भेजा अपने जवाब में लिखा |

Jio ने Trai को क्या कहा |

इसमें कोई संदेह नहीं है कि 5G नेटवर्क स्पीड और कनेक्टिविटी के मामले में बेहतर है जिओ का नेटवर्क अलग-अलग इंडस्ट्री में चेंज को बढ़ावा देने के लिए भूमिका निभैगी

Vodafone -ideaको क्या कहा | 

वही वोडाफोन आइडिया ने अपने जवाब में कहा कि देश के लोग का एक बड़ा हिस्सा अब 2G का उपयोग कर रहा है कनेक्टिविटी की उपलब्धता के बावजूद भी लोग 4G और 5G तक पहुंचने में सक्षम नहीं है |

आज की डेट में जियो और एयरटेल दोनों टेलीकॉम कंपनियां लगभग 1 साल से अनलिमिटेड डाटा प्लान के साथ 4G के रेट पर 5G का सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं | वर्तमान में सब्सक्राइबर को अपग्रेड करवाने के लिए टेलीकॉम कंपनी 4G के सर्विस पर 5G का सर्विस प्रदान कर रही है |

क्यों मांग कर रही है 5G अपग्रेड करने के |

क्योंकि ये कंपनियां सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ रेवेन्यू बनाने की तैयारी कर रही है इसलिए कंपनियों के 5G प्लान 4G की तुलना में 5 से 10 % तक की महंगाई हो सकती है, वर्तमान समय TRAI के मुताबिक भारत में वायरलेस ऑपरेटर की संख्या 114.8 करोड़ है |

टोटल टेलीकॉम कंपनी का कितना कस्टमर है |

  • जिओ 44 करोड़ से ज्यादा
  • वोडाफोन आइडिया 22 करोड़ से ज्यादा
  • एयरटेल 37 करोड़ से ज्यादा

लेकिन देश की कुल आबादी टेलीकॉम सब्सक्राइबर की कुल सब्सक्राइबर से काफी ज्यादा है लेकिन इनमें से कुछ लोग 2G 3G में अटके हुए हैं इसलिए सरकार जल्द इन लोगों को 2G और 3G से 4G और 5G में अपग्रेड करने के लिए ऐसा कदम उठाने जा रहा है ,  आइये जान लेते हैं, कुछ नेटवर्क के बारे में |

 

इंडिया में 1G कब आया |

तकनीक दुनिया में वायरलेस तकनीक मानी जाती है G का मतलब यहां जेनरेशन से इंडिकेट करते हैं, वनजीत तकनीक इंडिया में 1980 में सामने आई 19912 से 1993 तक इसका इस्तेमाल खत्म हो गया | Data Speed 2.4Kbps

2G की शुरुआत कब हुआ |

2G तकनीक की शुरुआत फिनलैंड में 1991 में हुआ ये Global system for mobile communication (GSM technology) पर आधारित थी ,इस तकनीक में पहली बार डिजिटल सिग्नल का प्रयोग किया गया   | इस तकनीक मैं फोन कॉल के अलावा टेक्स्ट मैसेज और मल्टीमीडिया मैसेज भेजे जाने लगा इस तकनीक की सबसे बड़ी खूबी यह है काफी कम ऊर्जा की खपत होती हैं | | 2G के तकनीक में डाउनलोड की स्पीड और अपलोड की स्पीड236 Kbps हैं |

3G की शुरुआत कब हुई |

3G तकनीक की शुरुआत 1998 में जापान में हुआ ,इस तकनीकी का मानकीकरण telecommunication standardization ITU ने किया ,इस तकनीक में इमेज टैक्स वीडियो कॉल मोबाइ टेलीविजन वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के लिए किया गया था  |

4G की शुरुआत कब हुआ |

4G की शुरुआत साल 2004 में हुआ इसे मोबाइल जनरेशन की चौथी पीढ़ी कहा जाता है , इस तकनीक के माध्यम से 100 MBPS  से लेकर 1GB डाउनलोड ,अपलोड होता है , 4G के तकनीक में ज्यादा सिक्योरिटी की तकनीक ज्यादा है |

5G की शुरुआत कब हुई  |

5G की शुरुआत 2010 में हुआ इसी मोबाइल तकनीक की 5TH जेनरेशन की गए  है wireless world web mobile internet इस तकलीफ में बड़े पैमाने में डाटा का आदान-प्रदान होता है, इस तकनीक में और यह भी होता है एक साथ 6 वीडियो कॉलिंग होता है | आने वाले समय में सभी नेटवर्क यूजर्स को 2G 3G से 4G 5G में अपग्रेड करना पड़ेगा इससे कस्टमर को 10 से 15% तक का इजाफा देखने को मिलेगा 

 

Also Read :-
इस दिन vi 5G लंच होगा ?
RBI ने paytm bank पर क्यों लिया एक्शन ? 
Share Market में फायदा कब और कैसे होता है ? 

Leave a Comment